गुजरात टाइटंस को मिला प्लेऑफ का टिकट, इन दो टीमों ने भी किया क्वालीफाई – भारत संपर्क

0
गुजरात टाइटंस को मिला प्लेऑफ का टिकट, इन दो टीमों ने भी किया क्वालीफाई – भारत संपर्क

प्लेऑफ में पहुंची तीन टीमें. (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. गुजरात टाइटंस की इस जीत से दो और टीमों की किस्मत खुल गई है. इन दोनों टीमों ने भी प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है. यानी अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 1 ही जगह बाकी है और रेस में अभी भी 3 टीमें बनी हुईं हैं.
गुजरात टाइटंस ने खोली इन दो टीमों की किस्मत
गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की. इस जीत का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम को हुआ है. आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. गुजरात के 12 मैचों के बाद अब 9 जीत हो गई हैं और 18 अंकों के साथ वह टॉस पर है. दूसरी ओर आरसीबी इस सीजन में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. पंजाब किंग्स के भी 17 अंक हैं. यानी अब इन टीमों के बीच टॉप-2 में खत्म करने की लड़ाई है.

इन तीनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में काफी शानदार रहा है. तीनों टीमों ने 12-12 मैच खेले हैं और सिर्फ 3-3 मैच ही गंवाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का एक-एक मैच बारिश में भी धुला है. अब इन टीमों के बीच लीग स्टेज को टॉप-2 में खत्म करने पर है, ताकी उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मुकाबले मिल सकें. दो टीमें टॉप-2 में रहेंगी, उनके बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा और हारने पर एक और मौका मिलेगा.
1 जगह के लिए 3 टीमों के बीच टक्कर
अब प्लेऑफ के लिए सिर्फ 1 ही टीम क्वालीफाई कर सकती है और इस जगह के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर है. दिल्ली के अलावा मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुईं हैं. लेकिन इनमें से एक ही टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल कर पाएगी. मुंबई फिलहाल 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं, दिल्ली 12 मैचों में 13 अंक के साथ पांचवें और लखनऊ 11 मैचों में 10 अंक के साथ 7वें स्थान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने चुकाई कुर्बानी की कीमत, 25 मिनट में जो किया, उसका लोहा मा… – भारत संपर्क| आदमखोर गुलदारों के कब्जे में UP का ये जिला! एक साल में इतनी मौतें, आंकड़े द… – भारत संपर्क| उत्तर भारत में जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर, दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण……| समाधान शिविरों में किया जा रहा छत्तीसगढ़ जनमन का वितरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| सेना के मान सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा: कौशिक- भारत संपर्क