थाना सिटी कोतवाली में चेतना कार्यक्रम के तहत “आओ संवारे कल…- भारत संपर्क



बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में आज थाना सिटी कोतवाली परिसर में चेतना कार्यक्रम के तहत “आओ संवारे कल अपना” समर कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.), थाना प्रभारी श्री विवेक कुमार पाण्डेय, आर्यन तिवारी, कु. सीमा वर्मा, चंचल सलूजा (रोटरी क्लब), गजेन्द्र सिंह (लायंस क्लब) एवं मुकेश गंगवानी की उपस्थिति और सहयोग रहा।

समर कैंप के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 70 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे:
- छोटे बच्चों की श्रेणी में:
- प्रथम स्थान: तर्णिजा साहू
- द्वितीय स्थान: आयुष्मान
- तृतीय स्थान: अशिका तिवारी
- बड़े बच्चों की श्रेणी में:
- अन्नया साव
- काजल गुप्ता
- ऋषिका देवांगन
- चंदन कुमार
विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
बच्चों और अभिभावकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के रचनात्मक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाने का सुझाव दिया।
इस सफल आयोजन में थाना सिटी कोतवाली से निरीक्षक श्री विवेक कुमार पाण्डेय, उनि चंदन सिंह मरकाम, उनि बसंत साहू, उनि सीता साहू, सउनि गजेन्द्र शर्मा, सउनि कृष्ण कुमार यादव, प्रआर विनोद यादव, प्रआर सौखी लाल वर्मा, प्रआर कृष्ण कुमार पाण्डेय, प्रआर शंकर दास महंत एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Post Views: 5
