सलमान-शाहरुख भी लगेंगे फीके, इन पांच फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सब पर पड़े… – भारत संपर्क

0
सलमान-शाहरुख भी लगेंगे फीके, इन पांच फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सब पर पड़े… – भारत संपर्क
सलमान-शाहरुख भी लगेंगे फीके, इन पांच फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सब पर पड़े भारी, इन OTT पर घर बैठे देख लीजिए

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की सुपरहिट फिल्में

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 90 के दशक की कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए. आज जिस मुकाम पर वो हैं वहां तक पहुंचने में उन्होंने काफी मेहनत की और बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में उनका नाम शामिल है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ भी फिल्में की हैं.

19 मई 1974 को यूपी के मुज्जफरपुर जिले के बुढ़ाना में जन्में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टिंग की क्लास NSD से ली और काफी नाटक भी उन्होंने किए. फिल्म सरफरोश (1999) में नवाज का एक छोटा सा रोल था, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल प्ले किए, लेकिन बाद में कई बड़े रोल उन्हें मिलने लगे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 5 सुपरहिट फिल्में

लगभग 10-12 साल संघर्ष करने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहली बार फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) में नोटिस किया गया. इस फिल्म में नवाज अहम किरदारों में से एक थे और इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया, लेकिन यहां आपको उनकी 5 सुपरहिट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं.

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’

2012 में अनुराग कश्यप ने दो पार्ट्स में एक फिल्म बनाई, जिसका नाम गैंग्स ऑफ वासेपुर था. ये फिल्म मल्टीस्टारर थी, जिसमें से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार भी अहम था.

ये दोनों पार्ट्स सुपरहिट हुए थे जो कम बजट में अच्छी खासी कमाई कर गई थी. फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों पार्ट्स आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘किक’

2014 में रिलीज हुई फिल्म किक का निर्देशन और निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया था. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आए तो वहीं रणदीप हुड्डा और नवाज भी अहम किरदारों में नजर आए. ये फिल्म भी सुपरहिट थी और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

‘बजरंगी भाईजान’

2015 में रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाज ने सेकेंड लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे और हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अभी इसे आप हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

‘रईस’

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म रईस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए लेकिन नवाज का रोल उनपर भारी पड़ता दिखा था. ये फिल्म हिट थी और अभी इसे आप नेटफ्लिक्स पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.

‘मांझी’

2015 में रिलीज हुई फिल्म मांझी का निर्देशन केतन मेहता ने किया था. इस फिल्म में नवाज ने दशरथ मांझी का रोल प्ले किया था और उन्होंने इसमें कमाल की एक्टिंग की थी.

फिल्म में नवाज के साथ राधिका आप्टे, तिग्मांशु धुलिया जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज थी. ये फिल्म जियोहॉटस्टार पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क| लड़की ने अपने पसंद से किया निकाह… सरेआम मार दी गोली, जोड़े की मौत – भारत संपर्क| गजब! 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, चुरा ले गई सास का जेवर; पुलिस से बोली… – भारत संपर्क