उत्तर भारत में जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर, दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण……

0
उत्तर भारत में जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर, दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण……

देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में भीषण लू चल रही है तो कहीं-कहीं आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए वेदर फॉरकास्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को कुछ राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से देश के कई राज्यों में मौसम बदला हुआ है. जानिए कल कहां कैसा मौसम रहेगा.

दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. IMD के अनुसार, हल्की बारिश और धूलभरी आंधी (40-50 किमी/घंटा) चलने से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली में आंधी-बारिश और तेज हवाओं के चलते धुंध छाने से एक्यूआई में गिरावट आई है. दैनिक AQI बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का दिन का AQI 179 रहा है.

यूपी में आंधी-बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनी रहेगी, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी भी जारी की है. वहीं राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

राजस्थान में गर्मी से मिलेगी राहत

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां रविवार को गंगानगर और पिलानी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को पिलानी व गंगानगर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. पिलानी और गंगानगर में सामान्य से 4.8 डिग्री व 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

इसके अलावा अधिकतम तापमान चूरू में 45.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 44.4 डिग्री, कोटा में 44 डिग्री, फलोदी व जैसलमेर में 43.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.4 डिग्री, बाड़मेर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा.

पंजाब-हरियाणा की भी बदलेगा मौसम

पंजाब और हरियाणा में सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कई जिलों में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी की संभावना है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट के साथ ही गर्मी से कुछ राहत मिलने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोनों राज्यों में शुष्क और गर्म मौसम के बीच छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.

बिहार के कई जिलों में अलर्ट

वहीं बिहार में भी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के सुपौल, दरभंगा, किनशगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. दक्षिण पूर्व जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी, पट्टा…- भारत संपर्क| Aerospace Engineering: बीटेक की सबसे कठिन है ये ब्रांच, डिग्री है पास तो करोड़ों…| फोइल पेपर नहीं इन तरीकों से पति को पैक करके दें रोटी, मिलेगी अच्छी सेहत| गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर का हक छीना? क्यों लग रहा है इतना गंभीर आरोप – भारत संपर्क| भूल गए फोन का पासवर्ड? इस ट्रिक से मिनटों में हो जाएगा अनलॉक – भारत संपर्क