7699 रुपए में SONY कैमरा सेंसर, इस सस्ते फोन में मिलेगी 8GB रैम! – भारत संपर्क

0
7699 रुपए में SONY कैमरा सेंसर, इस सस्ते फोन में मिलेगी 8GB रैम! – भारत संपर्क
7699 रुपए में SONY कैमरा सेंसर, इस सस्ते फोन में मिलेगी 8GB रैम!

Poco MobileImage Credit source: पोको

8000 रुपए से कम बजट में नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं? तो इस प्राइस रेंज में आप लोगों को पोको ब्रैंड का एक बढ़िया बजट स्मार्टफोन मिल सकता है, इस फोन का नाम है Poco C75 5G. कम कीमत वाले इस पोको मोबाइल फोन में न केवल Sony Camera सेंसर बल्कि दमदार बैटरी भी मिलती है. चलिए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और इस फोन में कौन-कौन सी खूबियां मिलेंगी?

Poco C75 5G Specifications

  • डिस्प्ले: इस पोको स्मार्टफोन में 6.88 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. ये फोन आप लोगों को 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ मिलेगा.
  • प्रोसेसर: इस बजट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4एस जेनरेशन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
  • रैम: इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है, इसका मतलब 7699 रुपए खर्च करने पर आपको 8 जीबी रैम का फायदा मिलेगा.
  • कैमरा सेटअप: इस सस्ते स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ही खास है क्योंकि पोको कंपनी इस बजट स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी कैमरा सेंसर दे रही है. वहीं, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • बैटरी क्षमता: 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5160mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है. लेकिन रिटेल बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर मिलेगा.
  • कनेक्टिविटी: इस 5जी स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, यानी सेंसर को पावर बटन में इंटीग्रेट किया गया है.
Poco C75 5g Camera

(फोटो क्रेडिट- पोको)

Poco C75 5G Price

फ्लिपकार्ट पर इस पोको स्मार्टफोन का 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7 हजार 699 रुपए में बेचा जा रहा है. वहीं, अगर कोई इस फोन का 4 जीबी/128 जीबी वेरिएंट खरीदता है तो उस व्यक्ति को 8 हजार 499 रुपए खर्च करने होंगे.

Poco Mobile

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

मुकाबला

इस प्राइस रेंज में ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी (कीमत 7999 रुपए से शुरू) और रेडमी ए4 5जी (शुरुआती कीमत 7999 रुपए) जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी, पट्टा…- भारत संपर्क| प्लांट में घुसने का प्रयास कर रहे नाबालिग की करंट से मौत- भारत संपर्क| Aerospace Engineering: बीटेक की सबसे कठिन है ये ब्रांच, डिग्री है पास तो करोड़ों…| फोइल पेपर नहीं इन तरीकों से पति को पैक करके दें रोटी, मिलेगी अच्छी सेहत