टेक दिग्गज Elon Musk को कम्प्यूटर में मिले थे इतने मार्क्स, वायरल हुआ स्कोरकार्ड


टेस्ला के सीईओ एलन मस्कImage Credit source: X/@ElonMuskNews47
दुनिया के सबसे रईस और टेक दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) अपनी पढ़ाई के दौरान कम्प्यूटर सब्जेक्ट में कितने होशियार थे, सोशल मीडिया पर इसका सबूत सामने आया है. हाल ही में उनकी मां मेय मस्क ने सोशल साइट X पर एलन मस्क का 36 साल पुराना एक स्कोरकार्ड शेयर किया, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 17 की उम्र में जो कम्प्यूटर एप्टीट्यूड टेस्ट (Computer Aptitude Test) दिया था, उसका रिजल्ट आपको भी देखना चाहिए.
एलन मस्क की मां ने एक्स पर उनके स्कोरकार्ड की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, मैं कुछ तस्वीरें छांट रही थी, तभी मुझे यह मिला. ‘जीनियस बेटे’ की प्राइड मदर. 1989 ने इस डॉक्युमेंट पर प्रिटोरिया यूनिवर्सिटी के इन्फॉर्मेंशन मैनेजमेंट के डायरेक्टर के सिग्नेचर हैं, जहां एलन ने कनाडा जाने से पहले कुछ समय के लिए पढ़ाई की थी.
स्कोरकार्ड के अनुसार, टेस्ला के सीईओ और एक्स के मालिक एलन को ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्रामिंग दोनों में ही A+ ग्रेड मिले थे. तब एलन 17 साल के थे. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को लगभग 6 लाख बार देखा गया, जिस पर खुद एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया है.
एलन मस्क के कम्प्यूटर एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोरकार्ड
While sorting through photos, I came across computer aptitude test results of @elonmusk at 17. My genius boy. Proud mom. pic.twitter.com/1MeWDSQ6FZ
— Maye Musk (@mayemusk) May 18, 2025
एलन मस्क ने कहा, उनका कहना था कि मैंने इंजीनियरिंग एप्टिट्यूड के लिए अब तक का सबसे हाइएस्ट स्कोर किया है. दूसरे शब्दों में कहें कि एक इंसान के लिए बुरा नहीं है, जैसा कि भविष्य का एआई कह सकता है.
They said I scored the highest for engineering aptitude that they had ever seen.
Or, in other words, not bad for a human, as a future AI might say.
— Kekius Maximus (@elonmusk) May 18, 2025
कई नेटिजन्स ने टेक दिग्गज की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, आपकी प्रतिभा अविश्वसनीय है. किसी भी मां को गर्व महसूस होगा. दूसरे ने कमेंट किया, अगर शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ मां का पुरस्कार होता तो, आप इसे भारी मतों से जीततीं मेय. एक अन्य यूजर ने कहा, एलन मस्क वाकई दुनिया के जीनियस हैं.
एलन मस्क स्पेसएक्स के भी प्रमुख हैं. फोर्ब्स 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 433.9 बिलियन डॉलर (लगभग 36.01 लाख करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 1990 में किंग्स्टन, ओंटारियो में उन्होंने क्वीन्स यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की. दो साल बाद पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी चले गए, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल से फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डबल डिग्री हासिल की.
1995 में मस्क को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मैटेरियल साइंस में पीएचडी करने का मौका मिला. हालांकि दो दिन बाद ही उन्होंने इंटरनेट इंडस्ट्री में अवसरों की तलाश के लिए पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया.