धान चोरी के मामले में बेलगहना पुलिस की कार्यवाही, दो बालक…- भारत संपर्क


यूनुस मेमन

बिलासपुर (छ.ग.) | चौकी बेलगहना, थाना कोटा अंतर्गत टेंगनमाड़ा गांव में एक गोदाम से 11 बोरी धान चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो विधि से संघर्षरत बालकों सहित कुल चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी धनंजय साहू निवासी टेंगनमाड़ा ने दिनांक 15 मई 2025 को बेलगहना चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के गोदाम से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धान की 11 बोरियाँ चोरी कर ली गई हैं। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 481/25 धारा 331(4), 305(क), 317 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
विवेचना के दौरान दिनांक 18 मई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की वारदात दो बालकों ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर की थी तथा उक्त धान को ग्राम रिगरिगा स्थित रमेश गौतम एवं पवन सिंह पोर्ते की दुकानों में बेच दिया गया था।
सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो विधि से संघर्षरत बालकों सहित दुकानदार रमेश गौतम एवं पवन सिंह पोर्ते को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहाँ आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। दुकानदारों द्वारा चोरी का धान बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने आरोपी दुकानदारों के विरुद्ध धारा 317 बीएनएस के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सुप्रीम कोर्ट के अरनेश कुमार बनाम बिहार राज्य आदेशों के अनुपालन में वैधानिक प्रक्रिया अपनाई। वहीं, विधि से संघर्षरत बालकों को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है।
इस सफल कार्यवाही में बेलगहना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेंडे, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक कौशल बिंझवार एवं विजेंद्र कोल की विशेष भूमिका रही।
Post Views: 2
