गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर का हक छीना? क्यों लग रहा है इतना गंभीर आरोप – भारत संपर्क

0
गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर का हक छीना? क्यों लग रहा है इतना गंभीर आरोप – भारत संपर्क

क्या गंभीर ने अय्यर का हक छीना? (PC-PTI)
गौतम गंभीर की कोचिंग में हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती लेकिन अब ये दिग्गज लोगों की नजर में विलेन बन गया है. पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली रिटायर हुए और अब श्रेयस अय्यर को लेकर लोग गौतम गंभीर पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में क्वालिफाई किया. पूरे 11 साल के बाद पंजाब ने प्लेऑफ में कदम रखा. पंजाब की कामयाबी का श्रेय उसके कप्तान श्रेयस अय्यर को दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पंजाब की टीम को फर्श से अर्श पर पहुंचाने में अय्यर का अहम रोल रहा है. वैसे अय्यर की इस कामयाबी के बीच गौतम गंभीर को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है इसकी वजह.
गंभीर ने श्रेयस अय्यर से छीना हक!
पंजाब किंग्स की जीत के बाद गौतम गंभीर को ट्रोल किया जा रहा है. फैंस ट्वीट कर दावा कर रहे हैं कि पिछले सीजन केकेआर जब चैंपियन बनी थी तो उसकी जीत का हक गंभीर को दिया गया जबकि असली हीरो श्रेयस अय्यर थे. गंभीर पिछले सीजन टीम के मेंटॉर थे और अय्यर केकेआर के कप्तान थे लेकिन टीम के तीसरी बार चैंपियन बनने के बाद गंभीर को हीरो बनाया गया और उसके बाद वो टीम इंडिया के हेड कोच भी बन गए. लेकिन इस बार केकेआर प्लेऑफ की रेस से तो बाहर हुई ही साथ ही श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाया. बड़ी बात ये भी है कि लोग इस सीजन अय्यर को हीरो बता रहे हैं जबकि इस टीम के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग हैं.

रिकी पॉन्टिंग ने भी दिया श्रेयस को श्रेय
रिकी पॉन्टिंग खुद इंटरव्यू में ये बात कहते नजर आते हैं कि श्रेयस अय्यर ही इस टीम को चलाते हैं. मैदान पर हर फैसला श्रेयस अय्यर का होता है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जब पंजाब एक समय मुश्किल में नजर आ रही थी तो श्रेयस अय्यर मैदान के बाहर से बॉलिंग चेंज करा रहे थे. अय्यर चोटिल थे और उनकी जगह शशांक सिंह कप्तानी कर रहे थे. लेकिन अय्यर ने मैदान के बाहर से ही मैच का रुख मोड़ा और अब देखिए पंजाब ये टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुरादाबाद: कपड़ों के 5 गोदामों में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखी आग … – भारत संपर्क| कांग्रेस नेता के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पहना दी बीजेपी की टोपी, अब…| सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा लखनऊ का सपना, प्लेऑफ की रेस से कर दिया बाहर – भारत संपर्क| देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को…- भारत संपर्क