Apple की टेंशन बढ़ाने आ रहा OnePlus 13s! भारत में इस दिन होगा लॉन्च – भारत संपर्क

0
Apple की टेंशन बढ़ाने आ रहा OnePlus 13s! भारत में इस दिन होगा लॉन्च – भारत संपर्क
Apple की टेंशन बढ़ाने आ रहा OnePlus 13s! भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Upcoming Smartphone in IndiaImage Credit source: वनप्लस

नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो थोड़ा रुक जाइए, जल्द आप लोगों के लिए वनप्लस का नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. कुछ दिनों पहले चीनी मार्केट में लॉन्च होने के बाद अब OnePlus 13s की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है. इस फोन को किस दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और ये फोन कौन-कौन सी खूबियों के साथ आ सकता है? आइए जानते हैं.

OnePlus 13s Launch Date in India (कंफर्म)

वनप्लस के ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी गई है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 5 जून 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. 5 जून को लॉन्च होने वाले इस फ्लैगशिप फोन में कई कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं.

OnePlus 13s Specifications (संभावित)

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस 13एस में क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर दिया गया है, कंपनी ने इस चिपसेट का इस्तेमाल वनप्लस 13 में भी किया है. इस प्रोसेसर के साथ आप लोगों को सॉलिडी परफॉर्मेंस मिलेगी.

इस फोन को कूल डाउन रखने के लिए वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है और इस सिस्टम की वजह से फोन स्मूद, फास्ट और कूल चलेगा. बैटरी की क्षमता के बारे में तो फिलहाल जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस बात का दावा किया गया है कि वनप्लस 13एस फुल चार्ज पर 24 घंटे तक कंटीन्यूअस व्हाट्सऐप कॉलिंग या 16 घंटे तक इंस्टाग्राम ब्राउजिंग तक आराम से चल सकता है.

इस फोन की मौटाई 8.15mm हो सकती है यानी ये फोन स्लिम डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है. इसके अलावा 185 ग्राम वजन वाले इस फ्लैगशिप फोन में बेहतर ग्रिप के लिए फोन के दोनों तरफ कर्व्ड 2.5डी ग्लास दिया जा सकता है.

OnePlus 13s Price in India (संभावित)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार में इस फोन को वनप्लस 13आर (कीमत 42999 रुपए) और वनप्लस 13 (कीमत 69999 रुपए) के बीच उतारा जा सकता है. इस फ्लैगशिप फोन की कीमत 50 हजार या 55 हजार रुपए के आसपास हो सकती है. इस प्राइस रेंज में ये फोन आईफोन 16ई और पिक्सल9ए को टक्कर दे सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘एक होंठ कटे थे…’ नवजात बच्ची को गड्ढे में फेंक गईं दादी-नानी, कैसे बची ज… – भारत संपर्क| पटना के सरकारी अस्पताल में चूहों की मार, हड्डी का इलाज कराने आए मरीज की…| 12990 रुपए में 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा, इस सस्ते फोन में मिलेगी 16GB रैम! – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक के उपस्थिति में,तीन…- भारत संपर्क| जो सरकार अच्छा काम करती है वह आम जनता के बीच जाने से नहीं कतराती :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …