करणवीर मेहरा बने ‘रॉबिनहुड’! ‘बिग बॉस 18’ विनर ने इस तरह की बिल्डिंग के कर्मचारी… – भारत संपर्क

0
करणवीर मेहरा बने ‘रॉबिनहुड’! ‘बिग बॉस 18’ विनर ने इस तरह की बिल्डिंग के कर्मचारी… – भारत संपर्क
करणवीर मेहरा बने 'रॉबिनहुड'! 'बिग बॉस 18' विनर ने इस तरह की बिल्डिंग के कर्मचारी की मदद

करणवीर मेहराImage Credit source: सोशल मीडिया

‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा अक्सर अपने फैंस और आसपास के लोगों की मदद करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उनके चाहने वाले उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, करणवीर मेहरा ने अपनी बिल्डिंग में काम करने वाले एक मेंटेनेंस स्टाफ को नया स्मार्टफोन गिफ्ट किया है. इस खास पल का वीडियो खुद करणवीर मेहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ‘बिग बॉस विनर’ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि करणवीर किस तरह उस कर्मचारी को प्यार से फोन देते हैं और उस दौरान कर्मचारी के चेहरे पर खुशी की चमक देखने लायक है. वीडियो की शुरुआत में करणवीर मेहरा हाथ में नया फोन लिए हुए दिखाई देते हैं और कहते हैं, “देखते हैं, इनका रिएक्शन कैसा होता है.” फिर वो मजाक करते हुए फोन को मेंटेनेंस वर्कर की तरफ उछालते हैं और उसे पकड़ने के लिए कहते हैं. इसके बाद करणवीर उससे पूछते हैं,”अब खुश है ना? आंखें खोलकर सोएगा ना? पसंद आया फोन? चल अब दफा हो जा, इससे पहले मेरा मूड चेंज हो जाए.”

करणवीर का सरप्राइज

करणवीर की बातें सुनकर वो कर्मचारी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. नया फोन पाकर उसकी खुशी साफ झलक रही थी. इस प्यारे लम्हे को साझा करते हुए करणवीर मेहरा ने कैप्शन में लिखा, “बिल्डिंग में एक मेंटेनेंस वाले का फोन खो गया था, तो उसे सरप्राइज देने का सोचा. उसकी स्माइल बहुत प्यारी है.”

फैंस ने बरसाया प्यार, बताया ‘रॉबिनहुड’

करणवीर मेहरा का ये नेक काम उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपने बहुत अच्छा काम किया है।” वहीं, एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “भगवान आपके इस खूबसूरत दिल को हमेशा खुश रखे.” कुछ फैंस तो करणवीर को प्यार से ‘रॉबिनहुड मेहरा’ तक कह रहे हैं, जो जरूरतमंदों की मदद करने के उनके इस अंदाज को दर्शाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने…- भारत संपर्क| जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा| Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…| RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क