सडक़ हादसे में युवक घायल- भारत संपर्क
सडक़ हादसे में युवक घायल
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरमाल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में वह घायल हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम दरवमल निवासी मुकेश महिलांगे गली में खड़ा था। इस बीच टैक्टर चालक ने मुकेश में चपेट में ले लिया। उसके हाथ, पैर सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मुकेश के बड़े भाई मिथलेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। इसी तरह टीपी नगर क्षेत्र में नहर चौक पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को ठोकर मार दिया। युवक के हाथ-पैर और सिर में चोटें आई है। पुलिस ने कार चालक पर अपराध दर्ज किया है।