जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा

0
जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा
जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा

माउंट आबू Image Credit source: travelwithsharmaaji/Instagram

गर्मियां की छुट्टियां पड़ गई हैं. ऐसे में अब पेरेंट्स अपने बच्चों संग कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं. झुलसती गर्मी से बचने के लिए अक्सर लोग फैमिली संग ट्रिप करने के लिए किसी ठंडी जगह का प्लान करते हैं. अगर आप भी गर्मी से राहत पाना चाहते हैं लेकिन शिमला , मनाली जैसे हिल स्टेशन से हटकर कुछ एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन जगह लेकर आए हैं और वो है राजस्थान का माउंट आबू. जी हां, वैसे तो राजस्थान को अक्सर रेगिस्तान, गर्मी और किलों के लिए जाना जाता है, लेकिन माउंट आबू इस राज्य की खूबसूरत और ठंडी जगह है.

अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट आबू अपनी हरी-भरी वादियों, शांत झीलों और ठंडे मौसम के कारण राजस्थान की हॉट क्लाइमेट से बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस देती है. यहां का मौसम जून में भी सुहावना बना रहता है, जो इसे गर्मियों में घूमने के लिए परफेक्ट बनाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जून के महीने में माउंट आबू क्यों घूमना चाहिए, वहां क्या-क्या देखने लायक है, और कैसे आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को एक यादगार यात्रा में बदल सकते हैं.

सुहावने मौसम का लें मजा

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से करीब 1,220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जून में जब बाकी राजस्थान तप रहा होता है, तब माउंट आबू का तापमान करीब 23°C से 30°C के बीच बना रहता है. यहां की ठंडी हवाएं, हल्की-फुल्की बारिश और हरियाली गर्मी से राहत देती हैं. यही वजह है कि ये जगह गर्मियों में परिवारों और कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है.

माउंट आबू में क्या-क्या देखें

दिलवाड़ा मंदिर के करें दर्शन- माउंट आबू का सबसे प्रमुख आकर्षण है दिलवाड़ा मंदिर. ये प्राचीन जैन मंदिर संगमरमर की नक्काशी और खूबसूरत कलाकारी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. इन मंदिरों की दीवारों और छतों पर की गई बारीक नक्काशी देखने लायक है.

नक्की झील – माउंट आबू की नक्की झील एक बेहद खूबसूरत झील है जहां आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. झील के किनारे टहलना, सनसेट देखना और पास के कैफे में बैठकर चाय की चुस्की लेना एक सुकून भरा अनुभव देता है.

हनीमून पॉइंट और सनसेट पॉइंट- इन दोनों व्यूपॉइंट्स से अरावली की पहाड़ियों का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है. खासकर सनसेट पॉइंट पर जून की शामों में सूरज को पहाड़ों के पीछे ढलते देखना एक यादगार पल होता है.

गुरु शिखर – गुरु शिखर अरावली की सबसे ऊंची चोटी है और यहां से माउंट आबू और आसपास के इलाकों का नजारा काफी अट्रैक्वटिव लगता है. यहां एक मंदिर भी स्थित है जो आध्यात्मिकता और शांति का अनुभव कराता है.

वाइल्ड लाइफ और नेचर को करें एक्सप्लोर- माउंट आबू वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में कई रेयर प्लांट और जीव-जंतु देखने को मिलते हैं. यहां ट्रेकिंग और जंगल सफारी का भी आनंद लिया जा सकता है.

कैसे पहुंचे माउंट आबू?

अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो माउंट आबू का नियरेस्ट रेलवे स्टेशन ‘आबू रोड’ है, जो लगभग 28 किलोमीटर दूर है. वहीं फ्लाइट से जाने के लिए आपको उयदयपुर एयरपोर्ट उतरना पड़ेगा. इसके अलावा बाए रोड सउदयपुर, अहमदाबाद और जयपुर जैसे शहरों से बस या टैक्सी से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल| सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क| ‘हेरा-फेरी 3’ से परेश रावल की एग्जिट पर बोले सुनील शेट्टी, कहा-‘दिल ही टूट… – भारत संपर्क| कलिंगा कंपनी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने…- भारत संपर्क