बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने…- भारत संपर्क

बिलासपुर।
सेंट्रल जेल में बंद एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनैका निवासी 20 वर्षीय कन्हैया सोनी के रूप में हुई है। दो माह पूर्व मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार कन्हैया जेल में बंद था। रविवार तड़के उसकी मौत हो गई।

जेल प्रशासन का कहना है कि कन्हैया को रात करीब 2:15 बजे सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उसे तत्काल जेल अस्पताल ले जाया गया। वहां से लगभग 3 बजे उसे सिम्स रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।

हालांकि, परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। कन्हैया के चाचा अशोक कुमार सोनी ने बताया कि उन्हें समय पर कोई सूचना नहीं दी गई और न ही मौत के बारे में स्पष्ट जानकारी मिली। उनका आरोप है कि जेल प्रशासन कुछ छुपा रहा है। वहीं, मृतक के पड़ोसी ओम प्रकाश टंडन ने कहा कि समय रहते इलाज मिलता तो कन्हैया की जान बच सकती थी।

परिजनों ने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है और पूरे मामले की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DSSSB PRT Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर निकली भर्तियां, 17…| सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क