War 2 Teaser: जंग के लिए हो जाओ तैयार…ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने 1 मिनट 34… – भारत संपर्क

0
War 2 Teaser: जंग के लिए हो जाओ तैयार…ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने 1 मिनट 34… – भारत संपर्क
War 2 Teaser: जंग के लिए हो जाओ तैयार...ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने 1 मिनट 34 सेकेंड में माहौल सेट कर दिया

‘वॉर 2’ टीजर

ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म War 2 को लेकर लोगों की बेताबी काफी ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है. अयान मुखर्जी की डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के टीजर को लेकर कई तरह की खबरे आ रही थीं. दरअसल, 20 मई को NTR अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस मौके पर लोग कयास लगा कर बैठे हुए हैं, लेकिन अब उनका ये इंतजार भी खत्म हो गया है और मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है.

14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2019 में आया था. फिल्म में लोगों ने ऋतिक के किरदार मेजर कबीर को बहुत पसंद किया था. हालांकि, इस पार्ट को भी लेकर काफी चर्चा की जा रही थी. फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म काफी धाकड़ होने वाली है. फिल्म में NTR ने विलेन रोल प्ले किया है, जिसको देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. कियारा आडवाणी इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर हैं.

कमाल का है War 2 का टीजर

Get ready for war… वॉर के टीजर में जूनियर NTR और ऋतिक रोशन का लुक काफी कमाल का दिया हुआ है. फिल्म में दोनों को एक-दूसरे के आमने सामने देखना काफी कमाल का होने वाला है. लोग उनकी फाइटिंग सीन्स के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, टीजर में दिखाए गए दोनों के फाइटिंग सीन किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन की तरह लग रहे हैं. बदले की आग में NTR का ये कैरेक्टर काफी जबरदस्त होने वाला है, साथ ही ऋतिक पहली फिल्म से ज्यादा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर 1 मिनट 34 सेकेंड का है.

फाइट सीन को लेकर चर्चा

NTR इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. हालांकि, टीजर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके जो फैंस इस फिल्म को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं, वो कमाल की होने वाली है. फिल्म में दोनों एक्टर के एक्शन सीन्स शानदार हैं. बीच में फिल्म के एक फाइट सीन को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी, जिसको डायरेक्ट करने के लिए हॉलीवुड से लोग आए थे. टीजर देखने के बाद अब सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री सर्वेश्वरी समूह के 65 वें स्थापना दिवस समारोह की बैठक गम्हरिया आश्रम…- भारत संपर्क| ‘मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई, तोड़फोड़ में शामिल लोगों की जांच होगी,’ पदभार… – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड से की कोर्ट मैरिज तो नाराज हो गए पापा, फिर किसी और से तय कर दी शा… – भारत संपर्क| ‘हमारी पार्टी को मान्यता मिलनी चाहिए,’ टीवी9 की बैठक में मांझी ने इशारों…| GST के इस नियम से कारोबारियों की बल्ले-बल्ले, ऐसे मिलेगा…- भारत संपर्क