पानी गर्म करने की रॉड नहीं कर रही काम, ऐसे करें खुद ही रिपेयर | water heater… – भारत संपर्क

0
पानी गर्म करने की रॉड नहीं कर रही काम, ऐसे करें खुद ही रिपेयर | water heater… – भारत संपर्क
पानी गर्म करने की रॉड नहीं कर रही काम, ऐसे करें खुद ही रिपेयर

इमल्शन रॉड नहीं कर रही काम, इस तरीके से खुद ही करें रिपेयर

कई घरों गर्म पानी के लिए गीजर की जगह पर इमर्शन रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कई बार रॉड स्लो पानी गर्म करने लगती है. इसके अलावा कई बार इस पर सॉल्ट जैसा कुछ जमने लगता है. ऐसे में लोग नई रॉड खरीदने का सोचने लगते हैं. लेकिन अगर रॉड गर्म पानी नहीं कर रही है तो इसके पीछे और भी वजह हो सकती हैं.

लेकिन हम यहां पर आपको बताएंगे कि अगर रॉड पर जमे नमक की वजह से कोई परेशानी आ रही है तो उसे कैसे साफ किया जा सकता है.

इमर्शन रॉड पर जमा सॉल्ट कैसे हटाएं?

कई लोग अपनी रॉड को क्लीन करने के लिए उसे खुरचने लगते हैं या झाड़ते हैं. लेकिन इन दोनों तरीको से आपकी रॉड के खराब होने के चांस ज्यादा होते हैं. इसलिए इस पर से सॉल्ट हटाने के लिए आप घर में पड़ी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड करेगा मदद

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से आप कई घरेलू अप्लायंसेज को साफ कर सकते हैं. इसके जरिए इमर्शन रॉड की सफाई आसानी से हो जाती है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस 1-2 लीटर पानी में 5 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालें और एक घोल बना लें. इसके बाद रॉड को 10 मिनट के लिए इस घोल में भिगोकर छोड़ दें. ये करने के बाद इसे सैंडपेपर से घिसकर साफ कर लें.

विनेगर की मदद से करें रॉड साफ

नॉर्मली आपकी किचन में कुकिंग के लिए विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप अपनी रॉड को क्लीन करना चाहते हैं तो इस विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना है (जितने में रॉड डूब जाए) अब इसमें थोड़ा-सा विनेगर मिलाएं. अब अपनी रॉड को विनेगर में 4 से 5 घंटे के लिए भिगोकर रखें. इसके बाद आपकी रॉड में जमी सफेद परत घूलने लगेगी. थोड़ी देर के लिए रॉड को पानी में डूबोकर रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क