IPL 2025: फिर बदला आईपीएल का शेड्यूल, RCB-SRH का मैच बेंगलुरु से हटाया गया,… – भारत संपर्क

0
IPL 2025: फिर बदला आईपीएल का शेड्यूल, RCB-SRH का मैच बेंगलुरु से हटाया गया,… – भारत संपर्क

आरसीबी का मैच बेंगलुरु से शिफ्ट (फोटो-पीटीआई)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल एक बार फिर बदला गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बाद इस लीग का शेड्यूल बदला गया था लेकिन अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. नए शेड्यूल के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जो मैच 23 मई को बेंगलुरु में खेलना था वो अब वहां नहीं होगा. उस मुकाबले को अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने ये फैसला बेंगलुरु के मौसम को देखते हुए लिया है. दरअसल आने वाले 2-3 दिन में साउथ इंडिया में काफी ज्यादा बारिश की आशंका है जिससे आरसीबी और हैदराबाद का मैच धुलने के आसार थे और इसलिए आईपीएल आयोजकों ने ये बड़ा फैसला लिया है.
अब बेंगलुरु में नहीं खेलेगी RCB
आईपीएल के इस फैसले के बाद आरसीबी को अपने बचे हुए दोनों मुकाबले घर से बाहर ही खेलने होंगे. 23 मई को आरसीबी का मुकाबला हैदराबाद से है. वहीं 27 मई को उसे लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है. मतलब बेंगलुरु में अब कोई मैच नहीं होगा.

आरसीबी का पिछला मैच हुआ था रद्द
आरसीबी का पिछला मैच बारिश के चलते ही रद्द हो गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 मई को होने वाला मैच बेंगलुरु में था और उस मैच में गेंद डलना तो छोड़िए टॉस तक नहीं हो पाया. अब बेंगलुरु में 23 मई को भी बारिश की आशंका है. यही वजह है कि इस मैच को शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें इस मैच के होने से आरसीबी को काफी फायदा होगा क्योंकि वो अगर ये मैच जीतेगी तो अंक तालिका में वो टॉप पर पहुंच सकती है. वहीं दूसरी ओर दूसरी टीमों के लिए ये बुरी खबर की तरह है.
IPL का फाइनल अहमदाबाद में होगा
इस मैच के अलावा प्लेऑफ और फाइनल मैच के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. पंजाब के मुल्लानपुर में क्वलिफायर 1 और एलिमिनेटर खेला जाएगा. वहीं क्वालिफायर 2 और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …