छेड़छाड़ के आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार — भारत संपर्क



सरकंडा पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जिसके खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 75(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पढ़ाई करती है और आरोपी तारन निर्मलकर से उसकी जान-पहचान थी। आरोपी उसे फोन कर बातचीत करता था और 12 मई 2025 को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। इस दौरान आरोपी ने अश्लील बातचीत करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 18 मई 2025 को आरोपी ने पीड़िता के घर पहुंचकर पुनः मारपीट, अश्लील गाली-गलौच और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।
प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी तारन निर्मलकर (उम्र 31 वर्ष), निवासी भैरव नगर, कालिका नगर, तिफरा थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर को 19 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
सरकंडा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को राहत मिली है तथा मामले की विवेचना जारी है।
Post Views: 2
