सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क

0
सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क

बिलासपुर, 20 मई 2025/ बिलासपुर जिले को सिविल डिफेन्स जिले में शामिल किया गया है। युद्ध के दौरान, पूर्व, बाद एवं आपदा बचाव कार्य हेतु सिविल डिफेन्स वालेंटियर (नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवी) का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। पंजीयन हेतु इच्छुक जिले के नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो, जो मानसिक एवं शारिरिक रूप से स्वस्थ हों, स्वेच्छा से अपना नामांकन करा सकते है।
नामांकन हेतु इच्छुक नागरिक कार्यालय जिला सेनानी नगरसेना, कुदुदण्ड बिलासपुर में उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन भरने पश्चात् जमा कर सकते है। कार्यालय का दूरभाष कमांक 07752-250824 है। पंजीयन हेतु ऑनलाईन सुविधा भी उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीद्वार माई भारत पोर्टल की लिंक माईभारत डॉट जिओवी डॉट इन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। सिविल डिफेन्स वालेंटियर नामांकन करने हेतु अभ्यर्थियों के लिये निम्न अर्हताऐं होना अनिवार्य है। रंगीन पासपोर्ट साईज वर्तमान् की 02 फोटो।जिले का मूल निवासी हो। उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो।आधार कार्ड सलंग्न करना होगा।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yuzvendra Chahal Birthday: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं युजवेंद्र चहल, करोड़ों… – भारत संपर्क| दुनिया ने मानी भारत की ताकत, पासपोर्ट हो गया और मजबूत… टॉप पर है ये देश… – भारत संपर्क| Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…