IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी – भारत संपर्क

0
IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी – भारत संपर्क

राजस्थान ने csk को हराया. (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. यह इस सीजन में राजस्थान की चौथी जीत है. हालांकि ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. ऐसे में इस मुकाबले के नतीजे का असर प्लेऑफ की रेस पर नहीं पड़ेगा. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां RR ने शानदार प्रदर्शन करते हुए CSK को चारों खाने चित कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन में 10वीं बार का सामना करना पड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाए 187 रन
राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जो सही साबित हुआ. सीएसके ने 12 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद आयुष म्हात्रे ने एक तूफानी पारी खेली और पावरप्ले में तेजी दिखाई. लेकिन RR के गेंदबाजों ने जल्द ही पारी पर शिकंजा कस लिया. आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उन्होंने ये रन 215 की स्ट्राइक रेट से बनाए. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 42 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया. शिवम दुबे ने भी 39 रन बनाए, जिसके चलते सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाने में कामयाब रही.

दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आकाश मधवाल और युधवीर सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, आकाश मधवाल ने तो 4 ओवर में 29 रन दी दिए और 3 विकेट चटकाए. इनके अलावा तुषार देशपांडे और वानिंदु हसरंगा 1-1 सफलता मिली.
वैभव सूर्यवंशी की मैच विनिंग पारी
188 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत काफी शानदार रही. यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों पर 189.47 की स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाकर मैच को एकतरफा कर दिया. वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. दूसरी ओर कप्तान संजू सैमसन ने 41 रनों का योगदान दिया. फिर ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाते हुए मुकाबले को खत्म किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाधान शिविर सरकार की जवाबदेही और जनसेवा का प्रतीक – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिंधी समाज की बेटी ने किया मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह, लव…- भारत संपर्क| *बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट अगले…| मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के ‘दो रास्ते’, IPL 2025 का पूरा समीकरण… – भारत संपर्क