क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क

0
क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क
क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान

Apple Wwdc 2025 DateImage Credit source: एपल

Apple क्या Google को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है? हर साल की तरह इस साल भी Apple वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने वाला है. कैलिफोर्निया में स्थित Apple Park में होने वाले WWDC 2025 इवेंट की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस एपल इवेंट को आप घर बैठे देख पाएंगे क्योंकि कंपनी इवेंट की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. इवेंट के दौरान एपल अपने सभी प्लेटफॉर्म्स जैसे कि iPadOS, iOS, tvOS, macOS, watchOS और visionOS में आने वाले नए फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर कर सकती है.

किस दिन है Apple WWDC 2025 इवेंट?

एपल की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस अपकमिंग ऐपल इवेंट का आयोजन 9 जून 2025 रात 10:30 बजे होगा. ऐपल इवेंट 9 जून से शुरू होगा और 13 जून तक चलेगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एपल डॉट कॉम के अलावा एपल टीवी ऐप और एपल यूट्यूब चैनल पर की जाएगी. एपल ने फिलहाल इस बात की जानकारी तो नहीं दी है कि इवेंट के दौरान क्या-क्या होने वाला है लेकिन इस बात की उम्मीद है कि कंपनी अपने सभी प्लेटफॉर्म्स के नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स का ऐलान कर सकती है.

Apple WWDC 2025 इवेंट के दौरान 100 से ज्यादा टेक्निकल सेशन होंगे, जहां डेवलपर्स को ऐपल इंजीनियर्स और एक्सपर्ट्स से काफी कुछ नई जानकारी मिलेगी. इसके अलावा कंपनी उन टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानकारी दे सकती है जिन्हें लेकर कंपनी काम कर रही है.

अगर आप iOS, iPadOS, macOS, tvOS, visionOS या फिर watchOS पर काम करने वाले डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों को जल्द नए फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है. फिलहाल इस बात का संकेत नहीं दिया गया है कि कौन-कौन से नए फीचर्स आने वाले हैं.

Google I/O Event में क्या-क्या हुआ?

गूगल इवेंट मेंGoogle Beam को पेश किया गया है, ये AI वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है जो 2D वीडियो स्ट्रीम को 3D में बदलने की क्षमता रखता है. इसके अलावा गूगल सर्च में AI Mode को जोड़ा गया है, एआई मोड आपके लंबे सवालों के आसानी से जवाब देगा.

जो लोग गूगल के एआई फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए AI Ultra और AI Pro प्लान्स लॉन्च किए गए हैं. कंपनी ने Smart Glasses को भी शोकेस किया है जो Gemini AI सपोर्ट के साथ लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा देंगे. इसके अलावा गूगल ने और भी बहुत कुछ नई चीजों से पर्दा उठाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क| पावर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने ली समीक्षा बैठक,…- भारत संपर्क