शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…

0
शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…
शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद... CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि देने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान संतोष यादव के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. संतोष यादव भागलपुर जिले के इस्माइलपुर मिट्ठा गांव के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

सम्मान राशि देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान संतोष यादव के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जाएगी, साथ ही शहीद जवान संतोष यादव का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नौशेरा सेक्टर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त

गौरतलब है कि शहीद संतोष यादव सेना के हवलदार थे. मंगलवार सुबह जम्मू के नौशेरा सेक्टर के पास सांबा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसी दौरान वो शहीद हो गए. सूचना मिलते ही पूरे गांव नें शोक की लहर दौड़ गई.

गंभीर हालत में जख्मी हो गए थे

शहीद संतोष यादव की तैनाती जम्मू के नौशेरा सेक्टर में टेक्निकल असिस्टेंट के तौर पर थी. दुर्घटनाग्रस्त सेना के वाहन पर कुल छह जवान सवार थे. दुर्घटना के बाद सभी जवानों को चोटें आईं लेकिन संतोष यादव की हालत ज्यादा गंभीर थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चों में तीन बेटियां और एक बेटा है.

यह भी पढ़ें : बिहार में Sports को लेकर बड़ी तैयारी, 252 प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे…- भारत संपर्क| जय संतोषी मां री-रिलीज क्यों नहीं होनी चाहिए… 50 साल पहले शोले को दी टक्कर,… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में पीएम आवास योजना के हितग्राही संतु चक्रेस को चाबी देकर गृह प्रवेश कराया – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेकार हो गए Apple के ये iPhone, सस्ते के चक्कर में खरीदना पड़ेगा महंगा! – भारत संपर्क| क्या प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस तय है या नहीं?, क्यों हर एग्जाम के बाद…