खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 दीव में छत्तीसगढ़ पुरुष मलखंभ टीम…- भारत संपर्क



19 मई 2025 से 21 मई 2025 तक केन्द्र शासित प्रदेश दीव के घोघला बीच में चल रही प्रथम खेलो इंडिया बीच गेम्स के प्रथम दिन 124.55 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ पुरुष मल्लखंब टीम ने टीम चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक छत्तीसगढ़ की झोली में डाल दिया। ऐसा पूर्वानुमान छत्तीसगढ़ की जनता और राज्य शासन के खेल विभाग के डायरेक्टर /अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों को था।
*छत्तीसगढ़ की पुरुष मल्लखंब टीम में शामिल है:
- राकेश कुमार वढ़दा, नारायणपुर
- मानू ध्रुव,नारायणपुर
- राजेश सलाम, नारायणपुर
- मोनू नेताम,नारायणपुर
- संतोष सोरी,नारायणपुर
- प्रतीक बंजारे, बिलासपुर
विदित हो कि गत वर्ष के बीच गेम्स दीव में छत्तीसगढ़ मलखंभ खिलाड़ियों ने पूरे भारत वर्ष के खिलाड़ियों को परास्त कर स्वर्ण पदक जीता था और विजेता बनकर छत्तीसगढ़ को पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचा दिया था । इस बार भी उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन कर बीच गेम्स का स्वर्ण पदक छत्तीसगढ़ की झोली में आया है।
छत्तीसगढ़ पुरुष मलखंब टीम चैम्पियनशिप जीतने पर शुभकामनाएं:
छत्तीसगढ़ खेल संचालक तनुजा सलाम, अंजुलस एक्का, सहायक संचालक खेल, शिवराज साहू,वरि. खेल अधिकारी ,टी एन रेड्डी और छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के पदाधिकारीगण सर्वश्री सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा, अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर,उपाध्यक्ष,विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष,डा.मिलिंद भानदेव,मनोज प्रसाद, पूनम प्रसाद, सौरव पाल,नारायणपुर,चन्द्रेश धृत, राजेन्द्र पटेल़,सारंगगढ़,किशोरकुमार वैष्णव,मनेन्द्रगढ़, पुष्कर दिनकर, अखिलेश नारंग,पामगढ़, पुरेन्द्र कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, पंचराम वस्त्रकार, कृष्ण प्रसाद यादव ,मुंगेली, अंशु भारती, डा. प्रमोद यादव,कमल निकुंज, एस. के . शेशाद्री, अंबिकापुर, हरप्रसाद कैवर्त आदि ने स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई व शुभकामना दिया।
Post Views: 2
