क्या लीक हुआ MP Board 10वीं हिंदी का पेपर? अधिकारियों ने बताई सच्चाई | MP B… – भारत संपर्क
Mp Board 10वीं की परीक्षा आज से शुरू हुई है. Image Credit source: freepik
मध्य प्रदेश बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा आज, 5 फरवरी से शुरू हो गई है. 10वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ शुरू हुई. परीक्षा के पहले ही दिन हिंदी पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. पेपर इंदौर में लीक होने की सूचना तेजी से फैल गई, जिसके बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए. जब प्रशासन के अधिकारियों ने जांच शुरू की तो पता चला कि किसी ने सोशल मीडिया पर गलत अफलाह फैलाई है.
इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर जिला प्रशासन ने उन अफवाहों का खंडन किया कि कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का हिंदी पेपर सोमवार को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. प्रशासन ने परीक्षा पेपर के बारे में फर्जी खबर फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें – CBSE Board परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
होगी कार्रवाई
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश कुमार व्यास ने कहा कि प्रशासन की जांच से पता चला है कि सोशल मीडिया पर 10वीं कक्षा का हिंदी पेपर लीक होने की खबरें फर्जी थीं. उन्होंने कहा कि जब हमने सोशल मीडिया पर सामने आए प्रश्नपत्र की वास्तविक प्रश्नपत्र से तुलना की तो कोड और प्रश्न मेल नहीं खा रहे थे.
इंद्रौर में बनाए गए हैं 137 केंद्र
डीईओ ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पेपर लीक को लेकर फर्जी खबरें फैला रहे हैं. उनके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं कक्षा की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. अधिकारी ने बताया कि इंदौर में 137 केंद्रों पर कम से कम 49,000 छात्र परीक्षा दे रहे हैं और इनमें से 21 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है और इन स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.