HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…

0
HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…
HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां, इस विषय में सुधरेंगे अंक

प्रतीकात्मक तस्वीर. Image Credit source: getty images

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) बारहवीं कक्षा की अंग्रेजी पेपर की कॉपियों की जांच दोबारा कराएगा. बोर्ड की ओर से यह आधिकारिक बयान जारी किया गया है. बोर्ड ने यह भी माना है कि मानवीय गलती की वजह से छात्रों को जितने नंबर मिलने चाहिए थे, उतने नहीं मिल पाए हैं, इसीलिए दोबारा से कॉपियों को जांचने का फैसला लिया गया है, ताकि छात्रों की प्रतिभा से न्याय किया जा सके.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड बारहवीं की अंग्रेजी की परीक्षा 8 मार्च को आयोजित की जानी थीं, हालांकि 7 मार्च को चंबा जिले के चौरी क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा गलती से बारहवीं का प्रश्नपत्र कक्षा दसवीं की परीक्षा के समय खोल दिया गया था, इससे मामला बिगड़ गया था और पेपर को रद्द कर दिया गया था.इसके बाद परीक्षा का आयोजन 29 मार्च को दोबारा कराया गया था.

छात्रों ने की थी कम अंक आने की शिकायत

हाल ही में जब 12वीं कक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए, तो बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी में कम अंक आने की शिकायतें दर्ज कराई थी. यह मामला हिमाचल प्रदेश सरकारी शिक्षक संघ (HPGTU) और निजी स्कूलों के संगठनों द्वारा भी जोर-शोर से उठाया गया था. इसके बाद राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

प्रभावित हुआ है रिजल्ट

बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि जांच में पुष्टि हुई कि रद्द की गई परीक्षा की गलत उत्तर कुंजी अपलोड हो गई थी, जिससे मूल्यांकन प्रभावित हुआ. बोर्ड ने इस गलती को स्वीकार करते हुए यह स्पष्ट किया है कि केवल उन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांची जाएंगी जिनके अंक अपेक्षाकृत कम आए हैं. पुनर्मूल्यांकन के दौरान विद्यार्थियों के अंक यदि बढ़ते हैं तो उन्हें संशोधित अंक प्रदान किए जाएंगे, लेकिन किसी भी परिस्थिति में अंक घटाए नहीं जाएंगे.

बोर्ड ने यह भी आश्वासन दिया है कि पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी और नए परिणाम शीघ्र जारी किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों के आगे के प्रवेश व अन्य शैक्षणिक कार्यक्रम प्रभावित न हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क