बदमाश ने पीछे से चाकू मार कर युवक को किया घायल, हमलावर की…- भारत संपर्क



मानसिक रूप से रुग्ण युवक ने चाकू मार कर व्यक्ति को घायल कर दिया। तोरवा गुरु नानक चौक के पास स्थित सांई भूमि में रहने वाला हर्ष कुकरेजा मानसिक रूप से बीमार है। पूर्व में भी उसने अपनी मां के साथ घरेलू विवाद के बाद मारपीट की थी और घर में तोड़फोड़ किया था, जिसकी शिकायत हर्ष कुकरेजा की मां ने थाने में किया था। जांच में पता चला कि हर्ष कुकरेजा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उसे सेंदरी स्थित मानसिक चिकित्सालय में भी भर्ती किया गया था, लेकिन वहां से छुटकर आने के बाद भी उसकी दशा में खास बदलाव नहीं हुआ। बुधवार को हर्ष कुकरेजा ने तोरवा मेन रोड के पास प्रदीप वाधवानी को पीछे से कमर के पास चाकू मार दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल प्रदीप वाधवानी को सिम्स में भर्ती किया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हर्ष कुकरेजा गायब हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Post Views: 7
