*श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क

0
*श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क

जशपुरनगर 21 मई 2025/ कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा के प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ दोकड़ा गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में मैनी नदी बगिया से मंदिर प्रांगण तक कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने उत्साह से कलश यात्रा में शामिल हुई इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जुदेव और अन्य नागरिक उपस्थित थे।
21 मई से प्रतिदिन विशाल मीना बाजार का भी होगा।आयोजन के दौरान 21 से 27 मई तक अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जहॉ 21 मई में से प्रतिदिन विशाल मीना बाजार का भी आयोजन होगा।वहीं रात्रि मुंबई की भजन संध्या की कार्यक्रम की प्रस्तुति देगी।
आयोजित धार्मिक कार्यक्रम अनुसार 21 मई को दोपहर 2 बजे से मैनी नदी बगिया से मंदिर प्रांगण तक कलश यात्रा के साथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रांरभ हुई। 22 मई को सुबह 7 बजे से सूर्य पूजन, गौ पूजन, मंदिर प्रवेश, पार्श्व विग्रह, नेत्र उनिजन, 23 मई को प्रातः 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, शिखर कलश, एवं नीलचक्र स्थापना, पार्श्व विग्रह महास्नान, 24 मई को प्रातः 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, यज्ञ हवन, 25 मई को श्री जगन्नाथ स्वामी जी, बलभ्रद्र जी, सुभद्रा जी का मंदिर प्रवेश एवं संध्या भव्य कलश यात्रा अधिवास तथा 27 मई को प्रातः 8 बजे पूर्णाहूति, दधीभंजन एवं नगर भ्रमण जिसमें ओडिशा के कीर्तन मंडली द्वारा ओड़िसा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् महाप्रसाद वितरण एवं समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क