1 या 2 नहीं, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये नए 4 स्मार्टफोन्स – भारत संपर्क


Upcoming Mobiles In May 2025Image Credit source: अमेजन
नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अगले हफ्ते आप लोगों के लिए एक या दो नहीं बल्कि चार नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं. Alcatel, iQOO और Realme, इन तीनों ही कंपनियों के नए हैंडसेट मार्केट में धमाल मचाने के लिए आने वाले हैं. किस दिन कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होगा, लॉन्च के बाद कहां बिकेगा और कौन-कौन सी खूबियों के साथ उतारा जाएगा? चलिए जानते हैं.
Alcatel V3 Ultra 5G
इस अपकमिंग मोबाइल को अगले हफ्ते 27 मई दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. ये इंडिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें कंपनी ने नेक्स्टपेपर डिस्प्ले को शामिल किया है. लॉन्च के बाद इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी क्योंकि इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट तैयार की गई है.
माइक्रोसाइट से इस फोन में मिलने वाले खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं जैसे कि इस फोन में 6.8 इंच 120 हर्ट्ज फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5010mAh की दमदार बैटरी, डुअल स्पीकर्स, 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, आई केयर असिस्टेंट, 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम और 4 इन 1 डिस्प्ले मोड के साथ उतारा जाएगा.
iQOO Neo 10
इस अपकमिंग आईकू स्मार्टफोन को अगले हफ्ते 26 मई को लॉन्च किया जाएगा, लॉन्च के बाद इस फोन को अमेजन पर बेचा जाएगा. अमेजन पर इस फोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई है जिससे फोन में मिलने वाले फीचर्स कंफर्म हो गए हैं जैसे कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 4 प्रोसेसर और आईकू क्यू1 सुपरकंप्यूटिंग चिप मिलेगी.
Power that never quits. 🔥⚙️
At the heart of the #iQOONeo10 beats the Snapdragon 8s Gen 4 — the Most Powerful Processor in the segment*.
Designed to crush multitasking, handle graphics-heavy games, and keep everything running smooth, no matter how intense the grind gets.
Ready pic.twitter.com/xlIcKm6ezf
— iQOO India (@IqooInd) May 21, 2025
इसके अलावा इस हैंडसेट में 144 फ्रेम प्रति सेकेंड, वैपर कूलिंग चैंबर, 300 हर्ट्ज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, बायपास चार्जिंग, 7000mAh बैटरी, 120 वॉट चार्जिंग, 19 मिनट में 50 फीसदी चार्ज, 5500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1.5K रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल SONY प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.
Realme GT 7
इस रियलमी स्मार्टफोन को अगले हफ्ते 27 मई दोपहर 1:30 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा, इस हैंडसेट को आधिकारिक लॉन्च के बाद अमेजन पर बेचा जाएगा. इस फोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई गई है जिससे पता चला है कि इस हैंडसेट को 7000mAh बैटरी के साथ उतारा जाएगा और केवल 15 मिनट में ये फोन 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा.
Capture life in stunning details with Full-scene 4K Cinematic Video Recording.
Launching on May 27th, 1:30 PM IST.
Know More:https://t.co/z8Dhu2oQqhhttps://t.co/4yyw2Jvnbh#realmeGT7Series #2025flagshipkiller #AITravelSnapCamera pic.twitter.com/XihllKir1Z
— realme (@realmeIndia) May 19, 2025
इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डी9400ई प्रोसेसर दिया जाएगा जिसका एंटूटू स्कोर 2.45 मिलियन से ज्यादा है. कैमरा की बात करें तो रियर में 50 मेगापिक्सल रियर और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा.
Realme GT 7T
रियलमी जीटी के अलावा इस हैंडसेट को भी अगले हफ्ते 27 मई को ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा, भारतीय समयानुसार ये फोन दोपहर 1:30 बजे उतारा जाएगा. फिलहाल इस फोन में मिलने वाले फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी जी7, जीटी 7टी के अलावा जी7 ड्रीम एडिशन को भी लॉन्च करने वाली है.