पिता-भाई ने की दो-दो शादी, लेकिन ये सुपरस्टार घूम रहा अकेला, 2900 करोड़ की है… – भारत संपर्क

0
पिता-भाई ने की दो-दो शादी, लेकिन ये सुपरस्टार घूम रहा अकेला, 2900 करोड़ की है… – भारत संपर्क
पिता-भाई ने की दो-दो शादी, लेकिन ये सुपरस्टार घूम रहा अकेला, 2900 करोड़ की है दौलत

कौन है ये सुपरस्टार? (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की है. अभिनेता अरबाज खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. लेकिन दूसरी ओर अरबाज के बड़े भाई और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब तक सिंगल लाइफ जी रहे हैं. 59 साल की उम्र में भी सलमान ने शादी नहीं की. सलमान के भाई अरबाज ही नहीं, बल्कि उनके पिता और मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान भी दो शादी कर चुके हैं.

सलीम-अरबाज ने की दो शादियां

सलमान खान के पिता सलीम खान ने पहली शादी सलमा खान से की थी. दोनों के तीन बेटे सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान हैं. वहीं एक बेटी अलवीरा खान अग्निहोत्री हैं. जबकि सलीम ने दूसरी शादी गुजरे जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस हेलन से की थी. दोनों की कोई संतान नहीं हुई. लेकिन दोनों ने अर्पिता खान शर्मा को गोद लिया था.

अरबाज खान भी पिता की तरह दो शादी कर चुके हैं. उन्होंने पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से की थी. 1993 में पहली मुलाकात के बाद दोनों ने 1998 में शादी रचा ली थी. लेकिन साल 2017 में तलाक हो गया था. इसके बाद अरबाज की लाइफ में शूरा खान की एंट्री हुई शूरा से अरबाज खान ने दूसरी शादी 24 दिसंबर 2023 को की थी.

कई अफेयर्स के बाद भी सिंगल हैं सलमान

सलमान खान के चर्चित अफेयर ऐश्वर्या राय बच्चन, कटरीना कैफ और संगीता बिजलानी के साथ रहे हैं. वहीं सोमी अली और शाहीन जाफरी के साथ भी उनका नाम जुड़ा. जबकि कथित तौर पर वो लंबे समय से यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं, लेकिन कई अफेयर्स के बाद भी सलमान कुंवारे रह गए.

2900 करोड़ हैं सलमान की नेटवर्थ

सलमान ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 1989 की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी. तब से लेकर अब तक वो लीड एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. अपने 36 साल के करियर में ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’, ‘दबंग 3’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’, ‘एक था टाइगर’, ‘तेरे नाम’, ‘किक’ सहित कई सुपरहिट फिल्में दे चुके सलमान ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘जाट’ ने मिलाया इस डायरेक्टर से हाथ, OTT डेब्यू करने जा रहे हैं सनी देओल, जानें… – भारत संपर्क| सचिन तेंदुलकर के और करीब पहुंचे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में छुआ ऐतिहासिक मुका… – भारत संपर्क| कार में स्टंट कर इंस्टाग्राम में रील डालने वाले लूटू पांडेय…- भारत संपर्क| गुरुद्वारे में चोरी करने वाले गिरोह को सिविल लाइन पुलिस ने…- भारत संपर्क| Viral: इस जुगाड़ से दो सेकंड के अंदर रौशन हो जाएगा पूरा कमरा, लाइट चली जाए तो भी कोई…