जब विशाल काय अजगर ने मुंगेली में रोक दी ट्रैफिक- भारत संपर्क

0
जब विशाल काय अजगर ने मुंगेली में रोक दी ट्रैफिक- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

वैसे तो सांप मनुष्य के आसपास ही रहते हैं लेकिन सांप हमेशा से ही इंसानों में कौतूहल पैदा करते रहे हैं ।आम धारणा है कि सभी सांप जहरीले होते हैं और उनके काटने से जान जा सकती है, इसीलिए उनसे एक स्वाभाविक भय है और यही डर कौतूहल के साथ भय उत्पन्न करता है। लोगों को सांपों के बारे में बहुत कम जानकारी है, यह भी इसके पीछे एक कारण है । जब भी कहीं सांप दिख जाए तो लोग या तो उनसे डरते हैं या फिर इस डर की वजह से उनकी जान ले लेते हैं लेकिन सत्य है कि सांप प्राकृतिक रूप से मनुष्य के लिए बेहद सहायक भी है। हर प्राणी को जीने का अधिकार है। सांप भी इसके अपवाद नहीं है। प्रकृति के संतुलन के लिए सांपों की हिफाजत भी जरूरी है।

शाम के समय बिलासपुर मुंगेली मार्ग पर मुंगेली कलेक्टर के बंगले के नजदीक अचानक राहगीरों को एक विशालकाय सर्प सड़क पार करते नजर आया। बहुत से लोगों को तो यह भी पता नहीं चला कि यह कौन सा सांप है लेकिन जानकार समझ गए कि यह अजगर है। वैसे तो अजगर जहरीला सांप नहीं है। यह अपने शिकार को निगलकर या फिर उन्हें जकड़ कर उनकी जान लेता है। आमतौर पर इतना विशालकाय अजगर नजर नहीं आता। बारिश के बीच सड़क पार करते अजगर को देखकर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। यह अच्छी बात थी कि लोगों ने अजगर को सड़क पार करने का अवसर दिया और वे इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद अजगर सड़क पार कर दूसरी ओर झाड़ियां में चला गया। इसके बाद यातायात वापस शुरू हो गया।

इससे यह समझ में आया कि इलाके में अजगर का प्राकृतिक आवास है। वन विभाग और जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे यहां सुरक्षित रहे। इस तरह सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आकर उनकी जान न चाली जाए या फिर डर के मारे कोई उन्हें मार ना दे।

The post जब विशाल काय अजगर ने मुंगेली में रोक दी ट्रैफिक appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तालापारा में अशांति फैलाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| चीन, पाकिस्तान या अमेरिका…. सबसे बड़ा दुश्मन किसे मानते हैं भारतीय, आ गई लेटेस्ट… – भारत संपर्क| Shilajit For Health: क्या बुजुर्ग भी शिलाजीत खा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की क्या…| सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता – भारत संपर्क| छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क