केएल राहुल को लगा इस टीम का श्राप? बैट गाड़ना पड़ गया भारी, अब टीम के मालिक… – भारत संपर्क

0
केएल राहुल को लगा इस टीम का श्राप? बैट गाड़ना पड़ गया भारी, अब टीम के मालिक… – भारत संपर्क

केएल राहुल का सेलिब्रेशन पड़ गया भारी? (PC-PTI)
दिल्ली कैपिटल्स ने जब आईपीएल 2025 का आगाज किया था तो ऐसा लगा था कि ये टीम सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अपने शुरुआती 4 मैच जीतने वाली ये टीम अगले 9 मैचों में बुरी तरह फेल साबित हुई और नतीजा ये हुआ कि अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ये मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल फैंस से माफी मांग रहे हैं. उन्होंने साफतौर पर माना कि टीम ने आगाज तो अच्छा किया लेकिन वो दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. दिल्ली की इस हार के बाद फैंस इस टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और इसमें सबसे ज्यादा आगे आरसीबी के फैंस नजर आ रहे हैं, आइए बताते हैं क्यों?
दिल्ली को लगा RCB का श्राप
दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद फैंस दिल्ली की टीम को ट्रोल कर रहे हैं. उनका मानना है कि दिल्ली को आरसीबी का श्राप लगा है क्योंकि उनके बल्लेबाज केएल राहुल ने बेंगलुरु में जीत के बाद जमीन पर बल्ला गाड़कर सेलिब्रेट किया था और उसी मैच के बाद दिल्ली की टीम जीत की पटरी से उतर गई. दिल्ली ने बेंगलुरु को हराने के बाद कुल 9 मैच खेले जिसमें से 7 में उसे हार मिली. टीम 2 मैच जीती जिसमें से एक जीत सुपर ओवर में उसे मिली. साफ है दिल्ली की टीम अच्छी शुरुआत को सुखद अंत में नहीं बदल सकती और टीम प्लेऑफ की रेस से ही बाहर हो गई.

10 अप्रैल के बाद बदल गया खेल
दिल्ली की टीम ने 10 अप्रैल को आरसीबी को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद 13 अप्रैल को ये टीम मुंबई से 12 रनों से हार गई. अगला मैच दिल्ली ने राजस्थान से सुपर ओवर में जीता लेकिन इसके बाद गुजरात ने उसे 7 विकेट से हराया. बेंगलुरु ने 6 विकेट से मैच जीता. केकेआर ने 14 रनों से मुकाबला जीता. दिल्ली का एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इसके बाद गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से रौंद दिया और बुधवार को मुंबई ने इस टीम को 59 रनों से धो डाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बदमाशों ने सामान लूटा, भाई को मारा… शादी वाले घर पहुंचीं SP की पत्नी, दुल… – भारत संपर्क| सुनवाई से एक दिन पहले ही BJP MLA मिश्री लाल अरेस्ट, सजा माफ कराने पहुंचे थे…| मुख्यमंत्री ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओवरथिंकिंग को कम करने के लिए अपनाएं ये जैपनीज टेक्निक्स| ‘जाट’ ने मिलाया इस डायरेक्टर से हाथ, OTT डेब्यू करने जा रहे हैं सनी देओल, जानें… – भारत संपर्क