अवैध शराब के खिलाफ तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 240 लीटर…- भारत संपर्क



बिलासपुर, जिले में नशा व अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे “प्रहार” अभियान के तहत तखतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 22 मई 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम ढनढन निवासी अरविंद सोनवानी (उम्र 24 वर्ष) के घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखे जाने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा व एसडीओपी श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की, जिसमें आरोपी अरविंद सोनवानी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 15–15 लीटर की क्षमता वाले कुल 16 जरीकेनों में भरी हुई 240 लीटर कच्ची महुआ शराब, शराब निर्माण में उपयोग होने वाले 7 बर्तन, एक गैस चूल्हा सहित कुल 58,000 रुपये की सामग्री जब्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक रामायण सिंह, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी, रवि श्रीवास, राजकुमार श्याम और कलेश्वर की विशेष भूमिका रही।
तखतपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
Post Views: 2
