छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रदेश भर के…- भारत संपर्क

0

छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रदेश भर के 200 से अधिक खिलाड़ियों का लगेगा जमावड़ा

कोरबा। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा योनेक्स सनराइज 22 वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ 7 फरवरी को प्रात: 10 बजे नगर निगम आवासीय परिसर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा में होगा। कोरबा बैडमिंटन संघ के सह सचिव मनीष गुप्ता ने बताया कि इस बार बैडमिंटन के खिलाड़ियों का जमावड़ा कोरबा में लगेगा। छत्तीसगढ़ के लगभग 200 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आएंगे। दरअसल कोरबा में 7 से 11 फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसका उद्घाटन कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा व आयुक्त नगर पालिका निगम सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है जो 7 से 11 फरवरी तक होने जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं प्रतियोगिता में सिंगल व डबल मैच का मुकाबला खेला जाएगा। जो प्रात: 10 बजे से रात्रि 9 तक चलेगा। टूर्नामेंट में दर्शकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 35 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के लिए सभी 9 कैटेगरी में 45 इवेंट मैच खेले जाएंगे। श्री गुप्ता ने आगे बताया कि टूर्नामेंट के सभी विजयी खिलाड़ी का चयन हरियाणा के पंचकूला में होने वाले नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए होगा। जो आगामी दिवस में होने वाले हैं। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने हेतु तैयारी में जुटे हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क| बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क