बदमाशों ने सामान लूटा, भाई को मारा… शादी वाले घर पहुंचीं SP की पत्नी, दुल… – भारत संपर्क

0
बदमाशों ने सामान लूटा, भाई को मारा… शादी वाले घर पहुंचीं SP की पत्नी, दुल… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश को गोंडा जिले में उमरीबेगमगंज थाने की पुलिस ने दरियादिली दिखाकर सभी का दिल जीत लिया. दरअसल, यहां के रहने वाले देवीदीन नामक शख्स के घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं. वहीं घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात की गई. घर के एक सदस्य के जागने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. चोरी की वारदात के दौरान चोर घर में बेटी के शादी के लिए रखे गहने भी ले गए. पुलिस ने गहनों समेत अन्य जरूरी सामान देकर पीड़ित की मदद की. जिससे इलाके में लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, 24 और 25 अप्रैल की दरमियानी रात में थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के गांव पूरे तिलक धन्नीपुरवा, डिक्सिर निवासी देवीदीन पुत्र पाटनदीन के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात की गई थी. चोरी के दौरान घर के एक सदस्य के जागने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. घटना के समय पीड़ित परिवार में बिटिया की शादी एक माह बाद प्रस्तावित थी, जो इस दुःखद घटना के कारण प्रभावित हुई. गोंडा पुलिस ने घटना का सफल खुलासा करते हुए चार आरोपियों को जेल भेजा तथा गिरोह के दो मुख्य आरोपियों जिन पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था उनको मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. मारे गए आरपियों में सोनू पासी उर्फ भूरे और ज्ञान चंद्र का नाम शामिल है.

पुलिस ने की 1.5 लाख रुपए की आर्थिक मदद
पीड़ित परिवार को मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष और एसपी गोंडा की पत्नी तन्वी जायसवाल व गोंडा पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार को 1,51,000 रुपए (एक लाख इक्यावन हजार रुपए) की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. विवाह के लिए आवश्यक वस्तुएं ,सोने चांदी के जेवरात और फ्रिज देकर मदद की है. लड़की के भाई की बदमाशों ने 24 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
हर संभव मदद का दिया आश्वासन
वहीं आवश्यक पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया. पीड़ित परिवार की बिटिया की शादी 5 जून को होनी है. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक उमरीबेगमगंज श्री नरेंद्र राय एवं पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुजरात टाइटंस बाहर! RCB और पंजाब की लगी लॉटरी, प्लेऑफ से पहले हुआ बड़ा खेल,… – भारत संपर्क| *भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे…- भारत संपर्क| बेटे के जेल जाने पर उस पर हुए खर्च को पड़ोसी से वसूलना चाहता…- भारत संपर्क| हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर सख्ती, वसंत विहार चौक पर…- भारत संपर्क| जय संतोषी मां री-रिलीज क्यों नहीं होनी चाहिए… 50 साल पहले शोले को दी टक्कर,… – भारत संपर्क