GT vs LSG: लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को उसके ही घर में हराया, टॉप 2 की राह हुई … – भारत संपर्क

0
GT vs LSG: लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को उसके ही घर में हराया, टॉप 2 की राह हुई … – भारत संपर्क

लखनऊ ने गुजरात को हराया (फोटो-पीटीआई)
IPL 2025: गुजरात टाइटंस भले ही आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर है लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने उसे हरा दिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए और गुजरात की टीम इस लक्ष्य से काफी पीछे रह गई.लखनऊ ने ये मुकाबला 33 रनों से जीता. गुजरात की टीम 20 ओवर में 202 रन बना सकी. गुजरात के लिए शाहरुख खान ने 29 गेंदों में 57 रन बनाए. शेरफाने रदरफर्ड ने 38, बटलर ने 33 रनों की पारी खेली. गिल ने 35 रन बनाए.
मार्श-पूरन का कमाल
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 235 रन बनाए. मार्करम और मिचेल मार्श ने 9.2 ओवर में 91 रनों की साझेदारी की. मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 64 गेंदों में 117 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 10 चौके और 8 छक्के लगाए. पूरन ने 27 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए.

शुभमन गिल ने बताई हार की वजह
शुभमन गिल ने गुजरात की हार की वजह बताई. उन्होंने कहा कि गुजरात ने 15-20 रन ज्यादा दे दिए. गिल के मुताबिक वो लखनऊ को 210 तक रोकना चाहते थे लेकिन 210 से 230 के बीच काफी अंतर रह गया. गिल के मुताबिक पावरप्ले में गुजरात ने अच्छी गेंददबाजी की लेकिन 14वें ओवर के बाद लखनऊ ने बेहतरीन बैटिंग की. गिल ने कहा कि शाहरुख खान की बैटिंग उनके लिए प्लस प्वाइंट रही. गिल ने कहा कि वो प्लेऑफ मैचों से पहले आखिरी लीग मैच जीतना चाहेंगे.

A century worth the wait 🫶
Mitchell Marsh’s maiden #TATAIPL hundred earns him a well deserved Player of the Match award! 💪
Relive his innings ▶ pic.twitter.com/G9A46i8ydK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025

अंक तालिका का गणित
गुजरात ने लखनऊ से मैच तो गंवा दिया लेकिन फिर भी अंक तालिका में ये टीम नंबर 1 है. गुजरात की टीम के 18 अंक हैं और उसका एक मैच बाकी है. आरसीबी ने 12 मैचों में 17 अंक हासिल किए हैं और वो दूसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स के 17 अंक हैं और वो तीसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के 16 अंक हैं और वो चौथे स्थान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिता को याद करके रो पड़े भोजपुरी स्टार पवन सिंह? वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल,… – भारत संपर्क| बिलासपुर में 2 करोड़ से अधिक की लागत से होंगे बहुआयामी विकास…- भारत संपर्क| 43 साल बाद कैदी ‘आजाद’… 103 साल की उम्र में खुले में सांस ली, क्या था लखन… – भारत संपर्क| बिहार की जंग में छोटे दल क्या करेंगे बड़ा धमाल, खोलेंगे सिर्फ खाता या…| अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क