अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क

0
अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क

तखतपुर क्षेत्र में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप दर्ज होने के बाद से वह कई महीने से फरार चल रहा था। एक दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने सस्पेंड टीचर को फ़रारी में ही बहाल कर दिया। इसके बाद वह कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। इसी दौरान पकड़ लिया गया।

प्राइमरी स्कूल खुड़िया डीह में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी अशोक कुर्रे पर स्कूली छात्राओं के साथ बेड टच और गंदी हरकत करने का गंभीर आरोप है। छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी, जिस की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी से भी की गई थी, जिन्होंने जांच कराई तो आरोप सही पाये गए। इसके बाद आरोपी टीचर को 25 फरवरी को निलंबित कर दिया गया, साथ ही मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए।

बताया जा रहा है कि टीचर के राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। आरोपी टीचर को सस्पेंड किए जाने के करीब 2 महीने बाद 21 अप्रैल को उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया, लेकिन फिर भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई।

इधर डीईओ अनिल तिवारी ने फरारी काट रहे शिक्षक अशोक कुर्रे को 15 मई को आदेश जारी कर बहाल कर दिया, जिससे कई तरह की चर्चाएं गर्म होने लगी। शिक्षा विभाग के अफसरो की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे, जिसे लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नाराजगी जताई। साथ ही आरोपी टीचर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए । आरोपी शिक्षक अशोक कुमार कुर्रे गुरुवार को जमानत लेने के लिए जिला कोर्ट पहुंचा था, इसकी जानकारी पुलिस को हो गई और उसने तुरंत कलेक्ट्रेट के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।

दरसअल आरोपी टीचर अशोक कुमार कुर्रे के खिलाफ पहले बीईओ तखतपुर को शाला विकास समिति से स्कूल ना आने और बच्चों से मारपीट की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के दौरान बच्चियों ने योग क्लास के दौरान बैड टच करने और गंदी हरकत करने की भी जानकारी दी थी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …