खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क

कोहली की एक सलाह से सुयश ने कर दिया कमालImage Credit source: Getty Images
विराट कोहली ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन जब-जब वो मैदान पर उतरते हैं तो गेंदबाजों को कुछ न कुछ सलाह देने से चूकते नहीं हैं. कभी इसका फायदा होता है और कभी नहीं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में जब कोहली की टीम मुश्किल में फंसी हुई दिख रही थी, तब कोहली ने कुछ सलाह दी और अगली ही गेंद पर सुयश शर्मा ने टीम को बड़ी सफलता दिला दी.
लगातार पिटते रहे, फिर कोहली ने समझाया
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार 23 मई को हुए मुकाबले में बेंगलुरु की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी. उसे शुरू से ही सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शॉट्स के हमले से दबाव में रखा. बीच-बीच में हालांकि कुछ सफलता भी मिली लेकिन फिर भी रनों की रफ्तार कम नहीं हुई. इस दौरान हेनरिख क्लासन ने आकर युवा स्पिनर सुयश शर्मा को निशाना बनाना शुरू किया.
क्लासन ने सुयश के पहले ओवर में लगातार छक्का और चौका लगाकर दबाव डाला. फिर उनके अगले ओवर में एक बार फिर सनराइजर्स के बल्लेबाज टूट पड़े. इस बार ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर ईशान किशन ने लगातार चौके जमाए, जबकि चौथी गेंद पर क्लासन ने भी चौका जमा दिया. लगातार पिटाई खाने के बाद सुयश शर्मा दबाव में दिख रहे थे और ऐसे में कोहली उनके पास गए और कुछ बात की. कोहली ने उन्हें कुछ समझाया, जिस पर सुयश ने हामी भरी.
अगली ही गेंद पर पलट गया पासा
कोहली ने साथ ही सुयश का कंधा भी थपथपाया और उनका हौसला बढ़ाया. अब कोहली ने सुयश को क्या कहा, क्या मंत्र दिया ये तो सिर्फ उन दोनों के बीच की बात है लेकिन इसका तुरंत ही असर दिख गया. अगली ही गेंद पर सुयश ने अपनी लेंथ में बदलाव किया और क्लासन ने छक्का मारने की कोशिश की. मगर इस बार उनकी कोशिश नाकाम रही और लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए. क्लासन 13 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए और सुयश को इस मैच में अपना एकलौता विकेट मिला.
जहां तक हैदराबाद की पारी का सवाल है तो पैट कमिंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 231 रन का हैरतअंगेज स्कोर खड़ा किया. उसके लिए ईशान किशन ने 94 रन की यादगार पारी खेली. इस सीजन में लगातार नाकाम हो रहे ईशान किशन ने सीजन खत्म होने से पहले 38 गेंदों में ये बेहतरीन पारी खेलकर सीजन का कुछ दमदार अंत किया.