सराफा दुकानों और गोल्ड लोन कंपनियों की सुरक्षा को लेकर…- भारत संपर्क
सराफा दुकानों और गोल्ड लोन कंपनियों की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी, सुरक्षा गार्डों की तैनाती को लेकर रहें सतर्क
कोरबा। शहर में स्थित सराफा दुकानें और गोल्ड लोन कंपनियों की सुरक्षा जांच के बाद पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें सराफा दुकानदारों और गोल्ड लोन कंपनियों से कहा गया है कि वे काम करने वाले सुरक्षा गार्डों की तैनाती को लेकर भी सतर्क रहें। उनसे कहा गया है कि प्रशिक्षित गार्ड को ही अपने प्रतिष्ठानों में रखें।अपने प्रतिष्ठान के बाहर-भीतर उच्च गुणवत्ता वाला सीसीटीवी कैमरा लगाएं, जो मुख्य द्वार को कव्हर करता हो, साथ ही लेनदेन काउंटर और सेफ रूम पर भी नजर रखता हो। पुलिस ने कहा है कि ऐसे कैमरों की रिकार्डिंग कम से कम 30दिन अवश्य होनी चाहिए ताकि जरूरत पडऩे पर कैमरों की मदद ली जा सके। पुलिस ने कोरबा शहर में स्थित सभी सराफा और गोल्ड लोन कंपनियों के अलावा अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की है और इसमें कई खामियां पाई है। पुलिस का कहना है कि इन कमियों को दूर करने के लिए सराफा कारोबारियों के साथ-साथ वित्तीय प्रतिष्ठानों के व्यवस्थापकों से कहा गया है। पुलिस ने इन दुकानदारों से कहा है कि रात में दुकानों के बाहर और भीतर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करें। दुकान बंद करने के बाद लाइट को बंद न करें ताकि कैमरे सही तरीके से काम करते रहे और दुकान में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रख सकें। पुलिस की इस एडवाइजरी का मकसद सराफा दुकानों के साथ-साथ सभी वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा को मजबूत करना है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी होने पर अपराधियों तक पहुंचा जा सके। कैश लाते ले जाते, आभूषण को निकालते समय भी विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। दुकानदारों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के निकटतम थाना और चौकियों का नंबर भी रखें ताकि जरूरत पडऩे पर मदद ली जा सके। दुकानों में डॉयल 112 जैसे आपातकालीन नंबर को प्रदर्शित करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही किसी व्यक्ति की जानकारी संदिग्ध होने पर इसकी सूचना थाने को देने के लिए कहा गया है।