Youtube से कमाई का है प्लान? अकाउंट सेफ रखने के लिए जरूर करें ये 4 काम – भारत संपर्क


Youtube Account Safety TipsImage Credit source: Freepik
Youtube पर रील्स और वीडियो बनाने का सोच रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों के बारे में आप लोगों को जानकारी होनी चाहिए. सफल कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए केवल अच्छा कंटेंट और हाई क्वालिटी वीडियो के अलावा अकाउंट को भी प्रोटेक्ट रखना जरूरी है. अच्छा कंटेंट और हाई क्वालिटी वीडियो बनाने के चक्कर में लोग यूट्यूब अकाउंट की सेफ्टी की ओर ध्यान ही नहीं देते जिस बात का फायदा हैकर उठा लेते हैं. हैकर्स की बुरी नजर से अपना यूट्यूब अकाउंट सेफ रखने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा? आइए जानते हैं.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
यूट्यूब अकाउंट बनाते ही सबसे पहला काम जो आप लोगों को करना चाहिए वो है अकाउंट की सेफ्टी पर ध्यान देना, इसके लिए गूगल अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर टू फैक्चर ऑथेंटिकेशन फीचर को ऑन करें. ये फीचर आपके अकाउंट पर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर क्रिएट कर देता है.
इस फीचर को ऑन करने के बाद अगर किसी का आपके अकाउंट का पासवर्ड पता भी चल गया तो भी कोई आपके अकाउंट को खोल नहीं पाएगा क्योंकि पासवर्ड के अलावा उस व्यक्ति को आपका अकाउंट खोलने के लिए कोड डालने की भी जरूरत पड़ेगी.
पासवर्ड के साथ करें ये काम
यूट्यूब अकाउंट के लिए एक ऐसा पासवर्ड सेट करें जिसे तोड़ पाना हैकर्स के लिए भी मुश्किल हो, गलती से भी आसान 12345 ऐसा आसान पासवर्ड रखने की गलती न करें. इसके बजाय लेटर, नंबर और सिंबल वाले मुश्किल पासवर्ड को सेट करें जिससे पासवर्ड को क्रैक करना मुश्किल हो जाए.
ईमेल से सावधान
स्कैमर इस तरह के फेक ईमेल भेजते हैं जिसमें वह ऐसा दिखाते हैं कि मेल आपको यूट्यूब और गूगल से आया है. ईमेल में खतरनाक लिंक भेजते हैं जिसमें लॉग-इन डिटेल्स भरने के लिए कहा जाता है, इस तरह के किसी भी ईमेल के झांसे में न आएं क्योंकि ये खतरनाक ईमेल आपका अकाउंट का एक्सेस छीन सकते हैं.
बैकअप है जरूरी
जिन यूट्यूब अकाउंट्स पर लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं, ऐसे अकाउंट्स पर हैकर्स की नजर बनी रहती है. ऐसे में जरूरी है कि अपने कंटेंट का हार्ड ड्राइव या फिर क्लाउड स्टोरेज पर बैकअप जरूर लें, अगर आपका अकाउंट हैक भी होता है तो आपका मेहनत से बनाया कंटेंट का नुकसान नहीं होगा.