आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क

0
आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क

आमिर खान ने अपने 37 साल के एक्टिंग करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फैंस का दिल जीता है. लेकिन आमिर के खाते में फ्लॉप फिल्में भी आई हैं. उनकी एक फिल्म तो ऐसी रही जो 300 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन बुरी तरह डिजास्टर साबित हो गई. आइए आज आपको आमिर की पांच सबसे खराब फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क| जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| “भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन, अधिग्रहण की…- भारत संपर्क| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क