वैवाहिक सीजन में ट्रेनें रहेंगी रद्द, बढ़ेगी परेशानी, 4…- भारत संपर्क

0

वैवाहिक सीजन में ट्रेनें रहेंगी रद्द, बढ़ेगी परेशानी, 4 ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित

कोरबा। वैवाहिक सीजन में रेलवे द्वारा प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है तो 4 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रद्द ट्रेनों में टाटा-इतवारी व बिलासपुर एक्सप्रेस महीने भर अलग-अलग दिन रद्द रहेगी। लगातार देरी से चल रही ट्रेनों की समस्या से रेल यात्रियों को निजात नहीं मिली है कि अब ट्रेनों को रद्द और उनका रूट डायवर्ट किया जा रहा है। अलग-अलग सेक्शन में चल रहे कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कुल 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इस दौरान 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) टाटानगर एक्सप्रेस 24, 28, 31 मई व 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को रद्द रहेगी। इसी तरह 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 4, 11, 18 और 25 जून को रद्द रहेगी। 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 5, 12, 19 व 26 जून को रद्द रहेगी। इसी तरह निपनिया यार्ड ईस्ट एंड पर रिलिविंग गर्डर की डी लान्चिग की वजह से चार ट्रेनों को रद्द किया गया है। मई में एक दिन एवं 3, 10, 17 व 24 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते चलेगी। 1 जून, 08, 15, 22 व 29 जून योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी। 27 मई एवं 3, 10, 17 व 24 जून को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर छोडक़र) के रास्ते चलेगी। 24 व 31 मई एवं 7, 14, 21 व 28 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी कान्ड्रा (टाटानगर छोडक़र) के रास्ते चलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*CM विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख…- भारत संपर्क| Raigarh: प्रोफेसर आर पी अग्रवाल का स्वर्गवास, कल आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से निकलेंगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क| 6 की जगह 15000 रुपए… बिहार में किन पत्रकारों के लिए नीतीश ने कर दी बड़ी…| जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए रखा गया? अंशुल कंबोज की कम स्पीड पर … – भारत संपर्क