शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क



बिलासपुर में हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि अगर कोई आपसे गाली-गलौज करें, लूटपाट करें, आपके घर के बाहर शराब पीकर हंगामा करें तो उसे चुपचाप सह लीजिए । नहीं तो वे आपकी जान भी ले सकते हैं । इस तरह की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है ।
कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसों निवासी कलिंग सूर्यवंशी कैटरिंग का काम करता है। शुक्रवार रात को वह खाना खाने के बाद घर पर था उसी समय पड़ोसी अजीत सूर्यवंशी शराब के नशे में उसके घर के बाहर गाली दे रहा था। आवाज सुनकर कलिंग बाहर निकला और उसने अजीत को गाली देने और शोर मचाने से मना किया, जिससे विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान अजीत का भाई दुर्गा प्रसाद भी वहां पहुंच गया। उसने अपने भाई का पक्ष लेते हुए कलिंग से झगड़ा शुरू कर दिया, जिसके बाद वह कुल्हाड़ी लेकर आया और अचानक कलिंग के गले पर वार कर दिया।
एक ही वार में कलिंग का आधा गला कट गया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। इधर शोरगुल सुनकर कलिंग की मा और दो भाई बीच बचाव करने आए। इस बीच हमलावर दुर्गा प्रसाद वहां से भाग निकला। कलिंग को बेहोश देखकर उसके भाइयों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और घायल को इलाज के लिए सिम्स लाया गया। बुरी तरह घायल कलिंग का तुरंत ऑपरेशन किया गया। इसके बाद पुलिस ने सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर देर रात आरोपी दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Views: 2
