मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा


टी लवर का जबरदस्त जुगाड़ हुआ वायरल
हम इंडियंस के लिए चाय केवल पेय पदार्थ नहीं है, बल्कि एक इमोशन है. जिसे हम देसी लोग किसी भी मूड में पी ले लेते हैं. हम लोगों के लिए चाय के लिए प्यार इतना ज्यादा होता है कि वो किस्म -किस्म की चाय ट्राई करते हैं और नए-नए फ्लेवर्स के शौकीन होते हैं. अगर आपको चाय के प्रति दीवानगी देखनी है तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए…जहां एक बंदे ने चाय को छानने के लिए ऐसा तरीका अपनाया. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी हैरान रह जाएंगे.
वायरल हो रहे इस जुगाड़ को देखकर ये बात समझ आ रही है कि इस बंदे ने चाय तो बना ली है, लेकिन उसे छानने के लिए उसके पास छन्नी नहीं है. हालांकि चाय पीने के लिए बंदे ने बड़ा ही गजब का दिमाग लगाया और चाय को जबरदस्त तरीके से छानकर लोगों को हैरान कर दिया. ये तरीका इतना जबरदस्त है कि इंटरनेट की दुनिया में ये वीडियो आते ही वायरल हो गया.
यहां देखिए वीडियो
ये तरीका भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए 😂☕️ ❤️ pic.twitter.com/3QOZ5e2Teu
— चाय गलियारा (@chaigaliyara) May 22, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स उबली हुई को छन्नी से छानने के बजाय एक अलग ही लेवल का जुगाड़ कर रहा है. दरअसल अपना काम करने के लिए पेड़ की छोटी और सूखी डालों को इकट्ठा किया है. जिसकी मदद से वो अपनी चाय को छान पा रहा है. बंदे का जुगाड़ इतना जबरदस्त है कि ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा गई.
इस वीडियो को एक्स पर @chaigaliyara नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे हजारों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही लोग उस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये जुगाड़ तो जबरदस्त है, लेकिन ये जरूरत नहीं तलब है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.’ एक अन्य यूजर ने वीडियो देखने के बाद इस पर कमेंट कर लिखा कि जंगल में ये तकनीक अपनाऊंगा जब संन्यासी का सफर शुरू होगा.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.