16.5 करोड़ की IPL सैलरी, BCCI का कॉन्ट्रेक्ट और महंगी बैट डील, शुभमन गिल कम… – भारत संपर्क

0
16.5 करोड़ की IPL सैलरी, BCCI का कॉन्ट्रेक्ट और महंगी बैट डील, शुभमन गिल कम… – भारत संपर्क

शुभमन गिल आज करोड़ों के मालिक हैंImage Credit source: Instagram/Shubman Gill
जो भविष्यवाणी विराट कोहली समेत कई दिग्गजों और क्रिकेट फैंस ने कुछ साल पहले की थी, वो 24 मई को साकार हो गई. भारतीय क्रिकेट में आखिरकार ‘शुभमन गिल युग’ की शुरुआत हो गई है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 25 साल के स्टार बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान सौंप दी है. इंग्लैंड दौरे के साथ ही गिल की कप्तानी का सफर शुरू होगा. पिछले करीब 7 साल से विश्व क्रिकेट के जहन में अपनी छाप छोड़ रहे शुभमन ने मैदान पर अब तक जो कमाल किया है, उसका असर उनकी पॉपुलैरिटी, कमाई और ब्रैंड वैल्यू पर भी पड़ रहा है. यही कारण है कि आज गिल की नेटवर्थ भी तेजी से बढ़ रही है.
लगातार बढ़ा गिल का ग्राफ
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 2018 में उस वक्त भारत समेत विश्व क्रिकेट की नजर में आए थे, जब उन्होंने टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उसी साल उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था और IPL में उनका डेब्यू भी हो गया था. फिर 2019 में उन्होंने वनडे क्रिकेट से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. गिल के लिए सबसे बड़ा पल दिसंबर 2020 में आया, जब उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. यहां से ही उनके करियर का ग्राफ लगातार बढ़ता गया. वो वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे और फिर इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.

Say Hello to #TeamIndia‘s newest Test Captain 👋@ShubmanGill pic.twitter.com/OkBmNZT5M0
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025

कितनी है शुभमन गिल की नेटवर्थ?
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के साढ़े चार साल के अंदर ही अब गिल को दुनिया की सबसे मशहूर टीम की कमान मिल गई है. इसके साथ जाहिर तौर पर बड़ा दबाव आएगा लेकिन दबाव के साथ ही हीरो बनने के मौके भी आएंगे और पिछले 25 साल का इतिहास गवाह है कि भारतीय क्रिकेट का ‘पोस्टर बॉय’ कमाई की सीढ़ियों पर भी लगातार ऊपर चढ़ता जाता है. गिल कहां तक पहुंचेंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन उससे पहले ही उन्होंने छोटे से करियर में ही अच्छी दौलत हासिल कर ली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कुल नेटवर्थ 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच है.
IPL से लेकर BCCI तक, इतनी है सैलरी
गिल की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत IPL की सैलरी, BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट और हर इंटरनेशनल मैच खेलने के बदले मिलने वाली फीस है. IPL में गिल की पहली सैलरी 1.8 करोड़ थी, जो लगातार 4 सीजन तक मिली. फिर 2022 से 2024 तक उन्हें हर सीजन 8-8 करोड़ रुपये मिले. अब गुजरात टाइटंस के कप्तान बन चुके गिल की सैलरी 16.5 करोड़ रुपये है. जहां तक BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का सवाल है तो पिछले साल तक गिल B ग्रेड का हिस्सा थे, जिसके बदले उन्हें 3 करोड़ रुपये मिल रहे थे. इस बार बोर्ड ने ग्रेड A में प्रमोट किया, जिसके लिए उन्हें साल के 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गिल को टेस्ट क्रिकेट में 15 लाख रुपये प्रति मैच, ODI में 6 लाख और टी20 में 3 लाख प्रति मैच फीस मिलती है.

दूसरी सबसे महंगी बैट डील
इसके अलावा भी अलग-अलग ब्रैंड्स एंडोर्समेंट के जरिए भी गिल काफी कमाई करते हैं. वो जिलेट, माई सर्किल इलेवन, MRF जैसी कंपनियों को प्रमोट करते हैं, जिससे उन्हें करोड़ों में कमाई होती है. इसमें सबसे खास उनकी MRF के साथ बैट स्पॉन्सरशिप डील है, जो इसी साल मार्च में शुरू हुई थी. भारत की दिग्गज टायर कंपनी ने गिल के साथ 4 साल के लिए ये डील की है, जिससे उन्हें प्रतिवर्ष 8-10 करोड़ रुपये मिलेंगे. ये विराट कोहली के बाद दूसरी सबसे महंगी बैट डील है. जहां तक गिल की बाकी प्रॉपर्टी का सवाल है तो पिछले साल ही मोहाली में उनकी आलीशान कोठी बनकर तैयार हुई थी, जिसमें इस साल वो परिवार के साथ लोहड़ी मनाते हुए दिखे थे. वहीं गिल के पास करीब 90 लाख रुपये कीमत वाली रेंज रोवर वेलार SUV भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …