मां के प्रेमी की हत्या… खेत में दफनाया शव, महिला के बेटे ने ही मार डाला

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां के अवैध संबंध से नाराज होकर प्रेमी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को खेत में ही दफना दिया था. आरोपी युवक अविनाश छाजन गांव का निवासी है और उसने 26 वर्षीय जीतू की हत्या कर शव को खेत में गाड़ दिया. पुलिस ने दो दिन पहले खेत से शव बरामद किया था.
मामला तुर्की थाना क्षेत्र का है. खेत में मिले नरकंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में गाव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है. सात मई से मृतक युवक लापता था. काफी खोजबीन करने पर जब कुछ पता नहीं चला तो मृतक की पत्नी ने 20 मई को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस को सूचना मिली कि खेत में एक शव दफन है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. कंकाल को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
आरोपी अविनाश की मां और जीतू के बीच पिछले कई सालों से अवैध संबंध चल रहा था. यही अविनाश के लिए मानसिक पीड़ा का कारण बन गया था. जानकारी के मुताबिक, करीब पांच साल पहले अविनाश ने अपनी मां को जीतू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा भी था. जिससे वह काफी तनाव में रहता था और जीतू के प्रति अविनाश काफी गुस्से में था.
मां के प्रेमी की कर दी हत्या
पुलिस पूछताछ में अविनाश ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी मां के अवैध संबंध से वह परेशान था. 7 मई की रात घर में जीतू आया था. जीतू घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था. उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद जीतू घर से खेत की तरफ भाग गया. अविनाश ने उसका पीछा किया और दोनों के बीच खेत में मारपीट होने लगी. गुस्से में आकर अविनाश ने खेत मे रखे बांस के डंडे उठाया और जीतू के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर खेत में गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
शव को खेत में दफनाया
किसी को भनक नही लगे तुरंत अविनाश को दिमाग ठनका की कैसे लाश को ठिकाना लगाए. अविनाश घर गया वहां से कुदाल लेकर आया और गड्ढा खोदा फिर शव को खेत में ही दफना दिया और मृतक का मोबाइल तोड़कर झाड़ी में फेक दिया. घर नहीं पहुंचने पर जीतू की पत्नी ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जीतू की पत्नी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दो दिन पहले जीतू का शव ग्रामीणों ने देखा.
आरोपी अविनाश अरेस्ट
गांव वालों की सूचना पर जब पुलिस ने खेत की खुदाई की तो मिट्टी से एक पैर बाहर निकला दिखाई दिया. खुदाई के बाद शव मिला, जिसकी पहचान जीतू के कपड़ों और बेल्ट से की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. अनुसंधान में आरोपी की भूमिका सामने आई. उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त कुदाल और मोबाइल बरामद किया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.