Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क

0
Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क

मैडॉक फिल्म्स हमेशा अपनी शानदार कहानियों से लोगों को अपना दीवाना बनाता रहता है. ये प्रोडक्शन हाउस हमेशा अपनी नए-नए एक्सपेरिमेंट से फैंस का दिल जीत लेते हैं. अब मैडॉक एक नई फिल्म लेकर आए हैं. कहानी है साल 1971 में हुई एक ऐसी जंग की जहां हमें जीवन दिखाया जाएगा भारत के सबसे छोटे परमवीर चक्र विजेता Arun Khetarpal की.

काफी वक्त के इंतजार के बाद मैडॉक की वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ की झलक फैंस के सामने आ गई है. फिल्म में एक्टर धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म का एक छोटा सा टीजर मैडॉक ने शेयर किया है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मै़डॉक ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं #इक्कीस- एक बहादुर सैनिक और बेटे की सच्ची कहानी, अरुण खेत्रपाल, भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता. फिल्म को डायरेक्टर श्रीराम राघवन जैसे कमाल के निर्देशक डायरेक्ट कर रहे हैं.

फैंस को पसंद आ रहा टीजर

फिल्म का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. टीजर में एक टेलिग्राम देखने को मिलता है. जहां, साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान सेकेंड लेफ्टिलेंट अरुण खेत्रपाल की शहादत की खबर उनके घरवालों को दी जा रही है. ये पूरा नोट एक असली नोट है, जो उस वक्त अरुण के घरवालों को मिला था. ये कहानी सेना के अदम्य शौर्य और साहस की कभी ना सुनी गई कहानी दिखाती है. फैंस को ये टीजर काफी पसंद आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क