Animal Rescue: कुत्ता हो या गाय भैंस, पालतू जानवरों के रेस्क्यू के लिए डायल करें… – भारत संपर्क

0
Animal Rescue: कुत्ता हो या गाय भैंस, पालतू जानवरों के रेस्क्यू के लिए डायल करें… – भारत संपर्क
Animal Rescue: कुत्ता हो या गाय- भैंस, पालतू जानवरों के रेस्क्यू के लिए डायल करें ये नंबर

कुत्ता, गाय- भैंस, पालतू जानवरों के रेस्क्यू के लिए डायल करें ये नंबर

इन दिनों कुत्तों के काटने या जानवरों को परेशान करने वाले काफी वीडियो सामने आ रहे हैं. किसी वीडियो में कुत्तों के काटने की शिकायतें आती हैं तो किसी वीडियो में गली के कुत्तों को लोग परेशान कर रहे हैं. ऐसे में आपको एक काम करना चाहिए जो आपके और बाकी सभी के लिए भी फायदेमंद रहेगा. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. अगर आपको कोई घायल या आवारा जानवर दिखाई दे तो आप तुरंत मदद हासिल करने के लिए इन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं. इन नंबर्स पर आपको कई सर्विस मिल जाती है. इन प्लेटफॉर्म्स से तुरंत एनिमल रेस्क्यू करने के लिए टीम आ जाती है.

Animal Helpline Numbers Delhi NCR

अगर आप पालतू या स्ट्रीट एनिमल्स को रेस्क्यू कराना चाहते हैं तो आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको कुछ ऐसे नंबर्स शेयर कर रहे हैं जिन पर कॉल करके आप तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलवा सकते हैं. यही नहीं अगर आप किसी जानवर के साथ गलत व्यवहार करते देखें या किसी घायल एनिमल को देखते हैं तो मदद मांग सकते हैं.

पास वाले एनिमल क्लीनिक या एनजीओ करें सर्च

अगर आप चाहें तो ऑनलाइन गूगल पर जाकर भी नियरेस्ट एनिमल रेस्क्यू टीम या एनिमल क्लीनिक से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. ऑनलाइन आपको आसानी से कई एनजीओ के नंबर्स मिल जाएंगे. ये लोग अगर टाइम पर पहुंच सकते हैं तो आपको इंफॉर्म कर देते हैं.

ये भी पढ़ें

ये टीम आपके कुत्ते का इलाज कर के आपको वापिस सौंप कर जाती है. वहीं स्ट्रीट डॉग का अगर इलाज हो जाता है तो कुछ समय के बाद उसे उसी गली में छोड़ देते हैं ( अगर आप उन्हें वापिस लाने का कहते हैं).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क| TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…