PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपना आखिरी मैच जीत लिया.Image Credit source: PTI
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ से पहले शीर्ष स्थान पर दावेदारी हासिल करने का एक मौका गंवा दिया है. जयपुर में शनिवार 24 मई को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. समीर रिजवी और करुण नायर की बेहतरीन पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 207 रन के बड़े लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सीजन का अंत बेहतरीन जीत के साथ किया. कुल 15 पॉइंट्स के साथ दिल्ली पांचवें स्थान पर रही.
अय्यर-स्टोइनिस की विस्फोटक पारियां
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण 8 मई को धर्मशाला में रद्द हुआ पंजाब और दिल्ली का ये मैच जयपुर में खेला गया. उस मैच में जहां पंजाब किंग्स बेहतरीन स्थिति में थी तो इस बार भी उसके बल्लेबाजों ने निराश नहीं किया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए. इस बार उसके ओपनर फेल रहे लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (53) ने एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया. वहीं टीम में लौटे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 16 गेंदों में 44 रन कूटे. दिल्ली के लिए पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
रिजवी का यादगार अर्धशतक, टीम को जिताया
दिल्ली ने इस बड़े लक्ष्य के जवाब में तेज शुरुआत की. उसके लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी (23) और केएल राहुल (35) ने आते ही हमला बोल दिया और 53 रन की बेहतरीन शुरुआत दिलाई. यहीं पर बारी बारी से दोनों बल्लेबाज आउट हो गए लेकिन पिछले 2-3 मैच से बाहर चल रहे करुण नायर ने इस मैच में और टीम इंडिया में अपनी वापसी का जश्न एक तेज पारी के साथ मनाया. करुण ने 44 रन की बेहतरीन पारी खेल टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा. उनके आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने मोर्चा संभाला और अपने छोटे से आईपीएल करियर की बेस्ट पारी खेलकर टीम को 19.3 ओवर में जीत दिला दी. रिजवी ने अपना पहला अर्धशतक जमाया और 25 गेंदों में 58 रन बनाए.
पंजाब की मुश्किलें बढ़ी
इस नतीजे का असर हालांकि पॉइंट्स टेबल में नहीं पड़ा और पंजाब किंग्स अभी भी दूसरे स्थान पर ही है. मगर दिल्ली ने अपने आखिरी मैच में पंजाब के नंबर-1 बनकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जरूर जोर का झटका दिया है. पंजाब के अभी भी 17 पॉइंट्स ही हैं और उसका आखिरी मैच मुंबई इंडियंस से है, जो इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है. अगर मुंबई भी अपना मैच जीत गई तो पंजाब तीसरे या चौथे स्थान पर ही रह पाएगी. वहीं अगर पंजाब किसी तरह मुंबई को हरा भी देती है तो भी उसे अंत में बेंगलुरु और लखनऊ के मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा.