ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क

इंस्टाग्राम पर हैकिंग और साइबर हमलों की बढ़ते मामलों को देखते हुए, अपने अकाउंट की सेफ्टी को प्रायोरिटी देना जरूरी है. इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ सेटिंग्स ऑफर करता है, जिन्हें एक्टिव करके आप अपनी प्रोफाइल को सेफ बना सकते हैं. यहां 5 सेटिंग्स दी गई हैं, जिन्हें आपको तुरंत एक्टिव करना चाहिए.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक्टिव करें
ये फीचर आपके पासवर्ड के साथ एक एक्स्ट्रा सेफ्टी लेयर जोड़ता है. जब भी आप किसी नए डिवाइस से लॉगिन करेंगे, तो इंस्टाग्राम आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ऑथेंटिकेटर ऐप पर एक कोड भेजेगा, जिसे डाले बिना लॉगिन करना पॉसिबल नहीं होगा. इसे एक्टिव करने के लिए, आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम की Settings में जाना होगा. इसके बाद Security के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां Two-Factor Authentication पर जाएं और जो भी स्क्रीन पर इंस्ट्रक्शन आ रहे हैं उन्हें फॉलो करते रहें.
Restrict फीचर यूज करें
अगर कोई आपको डीएम या कमेंट्स में परेशान कर रहा है लेकिन आप उसे ब्लॉक नहीं करना चाहते, तो आप उसे Restrict कर सकते हैं. इससे न तो उन्हें पता चलेगा कि आपने उन पर कोई रोक लगाई है और न ही वे आपके पोस्ट पर कमेंट्स कर पाएंगे. ये फीचर ऑन करने के लिए Settings में जाएं. Privacy पर क्लिक करें. Restricted Accounts में ये ऑप्शन आपको मिल जाएगा.
Login Activity पर रखें नजर
अपने अकाउंट की सेफ्टी इनश्योर करने के लिए, रेगुलर Login Activity को चेक करते रहना चाहिए. यहां से आप देख सकते हैं कि आपके अकाउंट में किन-किन डिवाइसों से लॉगिन किया गया है. अगर कोई अनजान डिवाइस दिखाई दे, तो तुरंत Log Out करें और पासवर्ड बदलें. ये ऑप्शन आपको इंस्टाग्राम की Settings में जाकर Security के ऑप्शन में Login Activity में मिल जाएगा.
Emails from Instagram चेक करें
फिशिंग हमलों से बचने के लिए, Emails from Instagram सेक्शन में जाकर चेक करें कि इंस्टाग्राम ने आपको कौन-कौन से ईमेल भेजे हैं. यहां से आप वेरिफाई कर सकते हैं कि कोई ईमेल असली में इंस्टाग्राम से आया है या नहीं. ये ऑप्शन भी आपको सेटिंग्स में जाकर, सिक्योरिटी पर क्लिक करने के बाद Emails from Instagram में मिल जाएगा.
Private Account सेटिंग एक्टिव करें
अगर आप चाहते हैं कि केवल आपके फॉलोअर्स ही आपकी पोस्ट और स्टोरीज देख सकें, तो अपने अकाउंट को प्राइवेट करें. इससे आपकी पोस्ट्स अनजान लोगों से सेफ रहेंगी. इसे एक्टिव करने के लिए, Settings में जाएं और Privacy पर क्लिक करें. यहां पर Account Privacy में जाकर Private Account का ऑप्शन ऑन करें.
इन सेटिंग्स को एक्टिव करके, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेफ्टी को मजबूत बना सकते हैं और संभावित खतरों से बच सकते हैं.