खिलाड़ी ने नहीं मानी BCCI की बात, गुजारिश करने पर भी नहीं गया ऑस्ट्रेलिया, … – भारत संपर्क

0
खिलाड़ी ने नहीं मानी BCCI की बात, गुजारिश करने पर भी नहीं गया ऑस्ट्रेलिया, … – भारत संपर्क

बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता. (Photo: PTI)
टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इसके लिए BCCI ने 24 मई को 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें जसप्रीत बुमराह समेत 6 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. लेकिन बोर्ड ने टीम के अनुभवी और घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में नहीं रखा है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शमी को बाहर का रास्ता दिखाने के पीछे उनके फिटनेस का हवाला दिया था. लेकिन अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने शमी से ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ने का अनुरोध किया था. लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी थी. इसलिए अब उन्हें ये सजा दी गई है.
शमी का टीम इंडिया में लौटना होगा मुश्किल?
मोहम्मद शमी फिलहाल टेस्ट मैचों के वर्कलोड को संभालने के लिए फिट नहीं हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के कहने के बावजूद वो ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे. उन्होंने बोर्ड से कहा था कि उनका शरीर अभी पूरी तरह तैयार नहीं है. ऐसे में उन्होंने वहां 5 मैच मिस कर दिए थे.

शमी ने कहा था कि वो सीमित ओवरों के मैचों में अपना वर्कलोड बढ़ाना चाहते थे. लेकिन 6 महीने बाद भी उनका शरीर टेस्ट मैचों के लिए तैयार नहीं हो पाया है. अब उन्हें इंग्लैंड दौरे से भी बाहर कर दिया गया है, जिसने टेस्ट में उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
एक पूर्व नेशनल सेलेक्टर ने कहा, “अगर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में उपलब्ध नहीं हैं, तो सेलेक्टर्स उन्हें वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर क्यों चुनेंगे. वो सिराज या बुमराह के जोड़ीदार के रूप में आकाश दीप, अर्शदीप, हर्षित या मुकेश का इस्तेमाल कर सकते हैं.”
खराब फॉर्म से जूझ रहे शमी
शमी ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कर ली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. अब वो IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें पूरे सीजन में फॉर्म से जूझते हुए देखा गया. 9 मैचों में वो केवल 6 विकेट ही ले पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क| Vat Savitri Wishes 2025: इन संदेशों को भेज सुहागिनों को दें वट सावित्री व्रत की…| नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क