JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…

0
JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…
JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं आपत्ति

जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारीImage Credit source: Getty Images

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी (IIT) कानपुर ने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की आंसर-की जारी की है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आंसर-की देख और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. आईआईटी कानपुर ने 22 मई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई (JEE) एडवांस्ड 2025 की रिस्पॉन्स शीट जारी की थी.

पहले चर्चा थी कि जेईई एडवांस्ड आंसर-की 26 मई को जारी किया जाएगा, लेकिन इसे एक दिन पहले ही जारी कर दिया गया. अब कैंडिडेट 27 मई तक आंसर-की को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. उन आपत्तियों के आधार पर आईआईटी कानपुर 2 जून को सुबह 10 बजे फाइनल आंसर-की और फिर रिजल्ट जारी करेगा. इसके बाद संयुक्त सीट आवंटन प्रक्रिया (JoSAA) 3 जून को शाम 5 बजे से शुरू होने की संभावना है.

कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?

  • सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • फिर जेईई एडवांस्ड प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद पेपर 1/पेपर 2 का चयन करें.
  • अब स्क्रीन पर जेईई एडवांस्ड 2025 आंसर-की दिखाई देगी.
  • आंसर-की को डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए उसकी एक कॉपी प्रिंट कर लें.
  • आंसर-की को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रश्न का चयन करें और उससे संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • अब शुल्क का भुगतान करें और आपत्ति को सबमिट कर दें.

JEE Advanced 2025 Paper 1 Answer Key Check Direct Link

JEE Advanced 2025 Paper 2 Answer Key Check Direct Link

आईआईटी कानपुर ने बीते 18 मई को दो शिफ्ट में जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आयोजित की थी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया गया था. इस साल जेईई एडवांस्ड के लिए कुल 1,87,223 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 1.43 लाख छात्र और 43 हजार के करीब छात्राएं थीं.

IIT जोन वाइज रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की संख्या

  • आईआईटी हैदराबाद जोन: 45,622 कैंडिडेट
  • आईआईटी बॉम्बे जोन: 37,002 कैंडिडेट
  • आईआईटी दिल्ली जोन: 34,069 कैंडिडेट
  • आईआईटी कानपुर जोन: 21,019 कैंडिडेट
  • आईआईटी खड़गपुर जोन: 19,302 कैंडिडेट
  • आईआईटी रुड़की जोन: 17,407 कैंडिडेट
  • आईआईटी गुवाहाटी जोन: 12,802 कैंडिडेट

10 हजार से नीचे रैंक वालों को मिलेगी IIT

कम से कम 10 हजार से नीचे रैंक पाने वाले ही आईआईटी संस्थानों में एडमिशन पा सकेंगे और उसमें देश के टॉप-10 आईआईटी संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को 1000 से 3000 के बीच रैंक लाना होगा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार, क्या फिर से 29 मई को जारी होंगे नतीजे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| WhatsApp पर आई ये फोटो खाली कर देगी बैंक अकाउंट, हैक हो जाएगा सोशल मीडिया! – भारत संपर्क| टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क